Showing posts with label अच्छी खबर. Show all posts
Showing posts with label अच्छी खबर. Show all posts

11/5/20

इंडिया टाइम्स हिंदी का इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल ! उड़ने वाली कार में; अब मनाइये हनीमून !-बर्बाद इंडिया न्यूज़ / मनोज बत्रा (एडिटर)

आश्चर्यजनक 

इंडिया टाइम्स हिंदी का इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल !

उड़ने वाली कार में; अब मनाइये हनीमून !

  नई दिल्ली ,4 नवंबर ,2020 . (मनोज बत्तरा द्वारा ). 

     कुदरत अपने चमत्कारों से तो मानव को आश्चर्यचकित करती ही है,विज्ञान भी उसे विस्मित करने में ,कोई कसर नहीं छोड़ता !आवश्कयता अविष्कार की जननी होती है ,ये बात विज्ञान -जगत अच्छे से समझता है ,शायद इसीलिए वह मानव -जाति की इच्छाओं,सपनों और उसके सुगम जीवन आदि का सम्मान करते हुए ,अद्भुत और आश्चर्यजनक अविष्कारों का निर्माण करता रहता है!



     आज विज्ञान की सहायता से ही कल्पनाशील और सुख -इच्छुक मानव,समुन्द्र के अंदर शादी और हनीमून तक मना लेता है !अब उसकी इन इच्छाओं को आकाश में भी पूरा किया जा सकेगा ! जी हाँ ,अब विज्ञान मानव के हनीमून हेतू लाया है ,एक उड़ने वाली कार !



     इंडिया टाइम्स हिंदी के अनुसार ,स्लोवाकिया की क्लेनविजन फर्म की अद्भुत यह कार, अचानक 3 मिनट में ही ,हवाई जहाज में बदल जाती है ! जमीन पर चलने के साथ-साथ यह आकाश में भी उड़कर गति करती है !अभी हाल ही में 1500 फीट ऊँची उड़ान भरकर ,इस कार ने सफल टेस्ट पास किया है ! 200 किलोग्राम से अधिक का भार उठाने वाली यह अद्भुत कार ,18 लीटर प्रति घंटा ईंधन खपत करती है !इस कार को प्रोफेसर स्टीफन क्लेन ने डिजाइन किया है !निकट भविष्य में ये कार्रें आकाश में टैक्सी के रूप में भी उड़ती दिखाई देंगी !



     धिक जानकारी और इसकी उड़ान का सफल परीक्षण देखने हेतू कृपया इस लिंक पर क्लिक कीजियेगा !


                 


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा


9/16/20

कुत्ता मरा या जिंदा रहा ? बताइयें तो जरा !('बर्बाद इंडिया न्यूज़ '-यू- ट्यूब चैनल !) -बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)

'बर्बाद इंडिया न्यूज़ '-यू- ट्यूब चैनल !

कुत्ता मरा या जिन्दा रहा ?बताइये ,तो जरा !


     रेलवे -ट्रैक पर घूमना ,कानूनी अपराध है !उसे बिल्कुल नहीं पता था !सफ़ेद रंग का ,वो नंगा प्राणी ,निश्चिन्त और बेखबर ,न जाने क्यों ट्रैक पर टहल रहा था ,शायद भोजन की तलाश थी उसे !अचानक मौत के पंजे उसकी ओर बढ़े !मौत ने कोई कसर नहीं छोड़ी ,उसे लीलने में !ये वीडियों देखकर तो ,एक बार आपका दिल दहल जायेगा, तरस आयेगा ,आपको इस नन्हें जीव पर !कुत्ता मरा या जिन्दा रहा ?बताइये,तो जरा !





'बर्बाद इंडिया न्यूज़ 'पर इस वीडियों को देखने के लिए ,यहाँ क्लिक करें -

https://www.youtube.com/watch?v=fUga00M9AoM


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा
-मुख्य कार्यकारी अधिकारी (चैनल )


9/13/20

एक और सोनू सूद ! सोनू सूद की जलाई अलख से ,देश में इंसानियत का प्रसार ! सतपाल चावला ने ,अपने पैसे खर्च कर, मज़दूर को घर भिजवाया -बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर) !

एक और सोनू सूद !

सोनू सूद की जलाई अलख से ,देश में इंसानियत का प्रसार !

सतपाल चावला ने ,अपने पैसे खर्च कर, मज़दूर को घर भिजवाया !

दिनांक -13 सितम्बर ,2020 . 
कुलदीप नगर,राजपुरा (पंजाब ). (मनोज बत्तरा द्वारा ). 

     कोरोना के वैश्विक -संकट के चलते ,मुंबई के प्रवासी मज़दूरों को ,अपने खर्च पर फिल्म -अभिनेता सोनू सूद ने ,उन्हें उनके घर तक पहुँचाने की, जो मुहिम शुरू की थी ,उसका असर देश के हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है !या यूँ कहे कि सोनू सूद ने मानवता की मिसाल की जो अलख जलाई ,उससे लोगों में भी मानवता का प्रसार हुआ है !सचमुच, सोनू सूद द्वारा ,किये गए उच्च -स्तरीय,लोक -कल्याण के कार्यों के कारण ही ,वे देश के असली हीरो है !



     आज मानवता का एक साक्षात् किस्सा देखने को मिला !लगा एक और सोनू सूद सामने है !कुलदीप नगर निवासी ,राधा -स्वामी सतपाल चावला ने 30 रूपये टैम्पू का किराया खर्च करके ,एक बिहारी मज़दूर को ,पटियाला में ,उसके चाचा के घर पहुँचाया !
     दरअसल वह बिहारी इस समय ,गोरखपुर ,उत्तर प्रदेश से शाम के वक़्त राजपुरा पहुंचा था।रास्ते में उसके सारे पैसे खर्च हो गए थे !वह पटियाला का रास्ता पूछकर ,पैदल ही ,26 किलोमीटर दूर पटियाला जाने लगा तो सतपाल चावला की मानवता जाग गई ,उन्हें ये भी डर था कि देर रात वह ,पैदल पटियाला पहुंचेगा ,तो कर्फ्यु के कारण उसे पुलिस वाले भी ,तंग करेंगे !खैर ,उन्होंने 30 रूपये टैम्पू का किराया खर्च करके,उस बिहारी मज़दूर को पटियाला के लिए ,टैम्पू में रवाना कर दिया। 



     पेशे से स्वयं टैम्पू के वाहक ,सतपाल चावला मृदुभाषी ,मिलनसार और हँसमुख इंसान है !उनके मना करने के बावजूद ,इस समाचार को ,बड़ी खबर मानकर ,लोगों तक पहुँचाना ,'बर्बाद इंडिया 'अपना कर्तव्य  समझता है और अपनी शुभकामनाओं से उन्हें सम्मानित करता है !

    
चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा


9/8/20

विकास -मुद्दे पर ,शरारती तत्व हमेशा मुँह की खाएंगे ! @पत्रकार मनोज बत्रा -बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)

कुलदीप नगर में ,मुख्य सड़कों का निर्माण जल्द शुरू ! -सतविंदर सिंह चंदूमाजरा

विकास -मुद्दे पर ,शरारती तत्व हमेशा मुँह की खाएंगे !
@पत्रकार मनोज बत्रा 

दिनांक -8 सितम्बर ,2020 . 
कुलदीप नगर ,राजपुरा (पंजाब ). (ईश्वर आज़ाद द्वारा ). 

     पिछले दिनों लोकल बॉडी विभाग ने,वार्ड -बंदी सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी करके ,वार्ड 15 को ,एस सी महिला आरक्षित घोषित किया था !इस तरह राजनीतिक सरगर्मियों के साथ -साथ ,प्रॉपर्टी सलाहकारों के भी हौंसले बुलंद रहे !उन्हें लग रहा है कि नगरपालिका में ,क्षेत्र के आने से और राजपुरा में आई टी पार्क बनने से ,कुलदीप नगर में ,प्लॉट के रेट 25000/-रुपये गज तक पहुंचेगें !किन्तु वर्तमान में ,यहाँ के निवासी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ,नारकीय जीवन जीने को मज़बूर है !जल -भराव ,गंदगी ,सीवरेज,चोरियां आदि यहाँ की प्रमुख समस्याएँ है !लापरवाही के चलते ,पिछले दिनों बिजली के खम्बों से ट्यूब्स लाइट्स और लोगों के बैठने वाले ,दो सरकारी बैंच भी चोरी  हुए है !


फाइल फोटो 
फाइल फोटो 

     पिछले कई दिनों से ,स्थानीय लोगों में ,कुलदीप नगर के ,नगरपालिका में आने और मुख्य सड़कों के निर्माण हेतू लाखों रूपये की ग्रांट आने की, चर्चा जोरों पर रही !आज राजनीति की बेहद समझ रखने वाले, पंच सरदार सतविंदर सिंह चंदूमाजरा ने, बेहद उत्साहित होकर बताया कि गांव में ,मुख्य सड़कों का निर्माण किया जा रहा है !इस ख़बर को आप प्रमुखता से ,प्रकाशित करें !


सतविंदर सिंह चंदूमाजरा

     इस सम्बन्ध में पत्रकार बत्रा से बात हुई ,तो उन्होंने कहा कि जीने हेतू क्षेत्र का विकास जरुरी है !गुटबाजी और गांव का माहौल ख़राब करने वाले शरारती तत्त्व ,विकास के मुद्दें पर ,हमेशा मुँह की खाएंगे !बत्रा ने आगे कहा ,चूँकि राजपुरा नगरपालिका और सम्बंधित समस्त ग्राम -पंचायतें ,इस समय राजपुरा -प्रशासक ,माननीय एस डी एम के अधीन है,तो न जाने किस कानून के अंतर्गत , ग्रांटे आ रही है और सड़क का निर्माण शुरू होने जा रहा है !


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा














k

9/6/20

दुनिया के पास ,अब बचा यही रास्ता ! वैश्विक -शांति हेतू वैश्विक -उदारता और चीन के यू -टर्न की आवश्यकता ! @ मनोज बत्तरा -बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)

सम्पादकीय- 

आचार्य मनोज बत्तरा के कीपैड से !



दुनिया के पास ,अब बचा यही रास्ता !

वैश्विक -शांति  हेतू वैश्विक -उदारता और चीन के यू -टर्न की आवश्यकता ! @ मनोज बत्तरा  

      "तिब्बत हमारी हथेली है ,तो लद्दाख ,नेपाल ,भूटान ,अरुणाचल  और सिक्किम हमारी अंगुलियाँ है !"-सन 1950 में ,दक्षिण एशिया के संदर्भ में,चीन के तत्कालीन शासन -प्रमुख माओत्से तुंग की इस सार्वजनिक टिप्पणी के आते ही ,भारत को सतर्क हो जाना चाहिए था,किन्तु तब हम राग अलापते रहे -"चीनी -हिंदी ,भाई- भाई !"और सन 1962 में चीन ने ,भारत पर आक्रमण कर ,उसका 37000 वर्ग किलोमीटर से अधिक का क्षेत्र,कब्जा लिया ,जिसे भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ,संसद में भूमि का निर्जन टुकड़ा बताकर ,बात को 'आया राम ,गया राम' कर दिया था। इससे चीन की हिम्मत बढ़ी ,और उसने धीरे -धीरे ,लगातार भारतीय क्षेत्र पर ,बेखौफ अपना कब्ज़ा बढ़ाना जारी रखा और परिणाम-स्वरूप आज वाली स्थिति आ गई।



     आज वैश्विक कोरोना -संकट की जिम्मेदारी के, चीन व अमेरिका के बीच आरोप -प्रत्यारोप ,अत्यधिक मानवीय -हानि ,हर प्रकार के संकटों के माहौल में ,चीन को वैश्विक विरोध,बहिष्कार ,अविश्वास ,बदनामी और निर्यात पर टिकी चाइनीज अर्थव्यवस्था को बड़े -बड़े झटके सहन करने पड़ रहे है। चीन को घेरने और उस पर लगाम कसने हेतू ,चीन के खिलाफ वैश्विक -घेराबंदी को तेज किया जा रहा है !चीन के खिलाफ अमेरिका ,भारत -ऑस्ट्रेलिया -जापान संग 'नाटो' जैसा संगठन बनाने की तैयारी में है। पूर्व में ,1991 में अमेरिका ,तिब्बत की सरकार को मान्यता देकर, उसकी स्वतंत्रता का अनुमोदन कर चुका है। और सन 1960-61-65 में तीन बार, संयुक्त राष्ट्र संघ तिब्बतियों पर, चाइना के अमानवीय अत्याचारों की निंदा कर चुका है।



   
     निकट भविष्य में ,पूर्व में हुई भूलों में सुधार करते हुए ,भारत लेह में छोटे से कार्यालय में स्थित ,तिब्बत की निर्वासित सरकार और ताइवान को मान्यता देकर, फ्रांस ,ब्रिटेन,कनाडा,भूटान,ताइवान ,इंडोनेशिया ,अफगानिस्तान ,वियतनाम ,दक्षिणी कोरिया ,इजराइल आदि विश्व के देशों से ,इस मुद्दे पर समर्थन प्राप्त कर ,उनसे भी तिब्बत की निर्वासित सरकार और ताइवान को मान्यता दिलवा सकता है। ताइवान सरकार ने तो बिना मान्यता के भी ,भारत को सैन्य -सहायता देने को कहा है। ताजा घटना-क्रम में ,चीन के खिलाफ मोर्चाबंदी तेज करते हुए ,ताइवान ने उसके एक विमान को,अपने क्षेत्र में घुसने के कारण मार गिराया है।
     भारत द्वारा चीन के खिलाफ ,सन 1962 में गठित ,मेजर जनरल सुजान सिंह वाली,गुप्त फ़ोर्स 'स्पेशल फ्रंटियर फ़ोर्स 'को फिर से मोर्चा सँभालने हेतू तैयार किया गया है। दुश्मन को मुँह -तोड़ जवाब देने हेतू भारतीय सेना को ,महाघातक राफेल और इंगला एयर डिफेंस सिस्टम से भी सुसज्जित किया गया है।अभी हाल ही में,भारत ने हाइपरसोनिक  मिसाइल -तकनीक  का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। 



     भारत द्वारा चीनी -एप्स -प्रतिबंध ,चीन से आयातित माल पर ड्यूटी -वृद्धि और चीनी ठेकों को रद्द करने आदि से भी चीन बौखला गया है। ताजा घटना-क्रमानुसार ,500 चीनी-सैनिकों द्वारा ,पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी इलाके को कब्जाने की नाकाम कोशिश हुई। चीन अवैध कब्जों ,लगातार घुसपैठ आदि चालों से सीमा -विवाद को तनावपूर्ण बना रहा है और सैन्य व राजनयिक वार्ताओं को भी सिरे नहीं चढ़ा रहा है ।दोनों के बीच सीमा -विवाद समाप्त होने की संभावना ,दिनों-दिन नगण्य होती जा रही है।



      वर्तमान परिपेक्ष्य में , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला के ये बयान महत्वपूर्ण मानें जा रहे है।

     मास्को में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के एक सम्मेलन में ,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि "क्षेत्रीय स्थायित्व ,शांति और सुरक्षा हेतू आक्रामकता ,एक -दूसरे के हितों के प्रति संवेदनशीलता ,मतभेदों का शांतिपूर्ण समाधान ,अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का सम्मान,परस्पर विश्वास का माहौल प्रमुख पहलू है।" उन्होंने आगे अपने बयान में,आंतकवाद के खिलाफ संस्थागत क्षमता विकसित  करने और पारदर्शी व् समग्रता लिए, मर्यादित वैश्विक सुरक्षा ढांचे के विकास की वकालत की।




     भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने भी ,चीन को चेतावनी दे दी ,कि "सीमा पर शांति होने तक ,हमारे व्यापारिक -सम्बन्ध ,सामान्य रूप से नहीं चल सकते। भारत अपनी क्षेत्रीय अखंडता व सम्प्रभुता की रक्षा हेतू दृढ़ता के साथ प्रतिबद्ध है और इस पर कायम रहेगा। "उन्होंने आगे कहा की कि संकट के कठिन पलों में ,भारत  चीन से सैन्य व राजनयिक स्तर पर ,सम्पर्क  व संवाद बनाये हुए है।




     चाइना से भी कुछ सवाल किये जा  सकते है कि आखिर इतने बड़े वैश्विक -विरोध को चाइना कैसे झेल पायेगा !विश्व -बिरादरी के बिना चाइना जी सकेगा ?क्या अपने करोड़ों लोगों का पेट भर पायेंगा ?क्या तिब्बत आदि देशों की सम्प्रभुता को भंग करने का नैतिक अधिकार चाइना के  पास था ?

     चाइना को इस बात का डर,आशंका और समझ भी होनी चाहिए कि आम जनता ,सरकार की कुटिल नीतियों का कभी साथ नहीं देती ,उसे तो अपने जीवन से मतलब होता है !अपने परिवार के जीवन को बचाने के लिए ,ये सरकार का प्रबल और हिंसक विरोध तक कर डालते है !वैश्विक-आक्रमण की स्थिति में चाइना में ,भविष्य में गृह-युद्ध के हालात पैदा हो सकते है।

     खोई हुई वैश्विक-साख व शक्तिशाली देश का पुनः रुतबा पाने के लिए ,सुरक्षा -परिषद की स्थाई सदस्यता-निलंबन टालने के लिए ,विभिन्न देशों से द्विपक्षीय -सम्बन्ध बेहतर बनाने के लिए ,अंतर्राष्ट्रीय- न्यायालय में लगने वाले संभावित केस को ,कमजोर और उदार करने के लिए ,आज चाइना को वर्तमान की वैश्विक -परिस्थितयों में ,अपने अहंकार ,हवस ,साम्राज्यवादी ,बाज़ारवादी ,भोगवादी ,मानवता विरोधी और कुदरत विरोधी (कोरोना -संकट ) नीतियों में सुधार लाकर , यू -टर्न लेना होगा।  अब शांति -दूत के रूप में चाइना को नई भूमिका निभानी चाहिए। शांति -दूत बनकर,चाइना विश्व -बिरादरी को विश्वास दिलायें कि भविष्य में वो ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा ,जिससे वैश्विक -संकट उत्पन्न हो और विश्व के विभिन्न देशों के साथ ,उसके सम्बन्ध खराब हो !वर्तमान परिस्थितियों में ,चाइना के पास उक्त उद्देश्यों को पाने के लिए,उक्त रास्ते के अलावा कोई चारा नहीं है। बस, उसे कुछ तकलीफ दायक त्याग करने होंगे !युद्ध से वह कभी भी इन उद्देश्यों की पूर्ति सुनिश्चित नहीं कर पायेंगा।




      वैश्विक -शांति-प्रयासों में पहल के तौर पर ,चाइना प्रभावित देशों की सम्प्रभुता बहाल करें और तिब्बत की जमीन से भी अपने पैर पीछे हटाकर ,तिब्बत को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित करें।सन 1962 के समय, भारत का 37000 वर्ग किलोमीटर एरिया चाइना ने कब्जा लिया था ,वह भी लौटा दें।ऐसा करने से भारत की विदेश -नीति  /तटस्थता की नीति प्रभावित नहीं होगी।




     अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया के सामने ,चाइना ये भी कह दे ,कि पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद करना होगा और कश्मीर-राग अलापना बंद करके, भारत से अपने रिश्तें सुधारने होंगें !ऐसे पाकिस्तान ,चाइना से डरकर ,भारत को परेशान करना बंद कर देगा !वैश्विक -शान्ति -प्रयासों में फिर चाइना की भी तारीफ़ होगी !

     चूँकि हर देश सैद्धांतिक रूप से आत्म -निर्भर होना चाहिए ,इसलिए चाइना के अनावश्यक निर्यात को नियंत्रित करने का,चाइना द्वारा विश्व को आश्वासन देना होगा।




     कोरोना -संकट से जूझ रहे ,विश्व के विभिन्न देशों और विश्व -स्वास्थ्य -संगठन को,और अधिक आर्थिक सहायता चाइना को देनी होगी।

     आज आवश्यकता है ,वर्तमान की वैश्विक -परिस्थितयों में ,वैश्विक -शांति के प्रयासों में ,वैश्विक -उदारता,सकारात्मक सोच और विश्व के लिए सद्बुद्धि और सदभावना की !रक्त -रंजित,भीषण संभावित तीसरे विश्व -युद्ध की विभीषिका से समस्त विश्व को बचाने ,सामान्य अवस्था में लाने और सुगमता से विकास की ऒर अग्रसर करने हेतू विश्व-बिरादरी को पिछला सब-कुछ भुलाना होगा।मजबूर विश्व के पास भी ,इसके अलावा कोई चारा नहीं है।

    निष्कर्षतः चाइना को जिद्द छोड़नी होगी। अपनी विस्तारवादी नीतियों पर अंकुश लगाना होगा। बच्चें कम पैदा करने होंगें या बच्चों की पैदाइश पर ,कुछ समय प्रतिबंध लगाना होगा। ताकि दूसरे की जमीन हड़पने की जरूरत ही न पड़े ! निर्वासित जीवन की कठिनाइयों और असीम दर्द -वेदना को समझना होगा। चाइना को ये भी समझना होगा कि वैश्विक -शांति में ही चाइना और विश्व का चंहुमुखी विकास संभव है !

  चाइना चूँकि महान शक्तिशाली है,जो चाहे फैसला लें। दुनिया को बर्बाद या आबाद करना ,अब चाइना के हाथ में है !अब देखना होगा, कि चालबाज समझे जाने वाला चीन, दुनिया को किस और धकेलता है !अब ईश्वर ही ,चाइना में विश्व हेतु सद्बुद्धि और सदभावना भर पाएं -ऐसी कामना है !




-मनोज बत्तरा



(लेखक स्वतंत्र पत्रकार और 'बर्बाद  इंडिया न्यूज़' के मुख्य  संपादक  है!)



crownmanojbatra@gmail.com




चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा



9/5/20

"मजबूत विपक्ष, लोकतान्त्रिक- ढांचे की सर्वथा मांग !"- श्री मनोज बत्तरा -बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)

करोड़ों पाठकों वाले "दैनिक ट्रिब्यून "ने, अपने द्वारा पुरस्कृत लेखक मनोज बत्तरा के विचारों को, फिर प्रमुखता से किया प्रकाशित !

"अपने संकट को, अवसर में बदले कांग्रेस !"-श्री राजकुमार सिंह

"मजबूत विपक्ष, लोकतान्त्रिक- ढांचे की सर्वथा मांग !"- श्री मनोज बत्तरा 

दिनांक -5 सितम्बर ,2020 .
राजपुरा -चंडीगढ़(पंजाब ).  (ईश्वर आज़ाद द्वारा ). 

     बहुत बड़ी सर्कुलेशन वाले और बेहद सम्मानित पत्र "दैनिक ट्रिब्यून" से पुरस्कृत ,बर्बाद इंडिया  न्यूज़ के मुख्य संपादक,फिल्म-निर्देशक,पत्रकार व साहित्यकार  मनोज बत्तरा के विचारों /प्रतिक्रिया को ,आज "दैनिक ट्रिब्यून " के सम्पादकीय -पृष्ठ पर ,'आपकी राय' कॉलम के अंतर्गत,'सोचने का वक़्त 'शीर्षक के साथ,प्रमुखता से प्रकाशित किया गया ! जिस पर ख़ुशी जाहिर करते हुए बत्तरा ने कहा कि दैनिक ट्रिब्यून के चंडीगढ़ ,करनाल और गुड़गांव संस्करण के करोड़ो पाठकों में उनका नाम बन रहा है ,ये बड़ी उपलब्धि है !

     आपको बता दें कि दिनांक 2 सितम्बर ,2020 के दैनिक ट्रिब्यून में ,सम्पादकीय -पृष्ठ पर प्रकाशित ,श्री राजकुमार सिंह जी ने अपने लेख"अपने संकट को अवसर में बदले कांग्रेस"  में कहा ,कि दीर्घकालीन राजनितिक विरासत वाली कांग्रेस को इस बात का अहसास होना चाहिए कि पार्टी में उभर रहे असंतोष के सुरों को ताकत में कैसे बदला जायें !यह भी ध्यान रहे कि विपक्ष में रहते हुए पार्टी संघठन को मजबूत करके ही, मोदी सरकार को चुनौती दी जा सकती है !वक़्त की जरुरत है कि पार्टी  संघठन को लोकतांत्रिक स्वरूप देकर असहमतियों के स्वरों को भी सुना जाएँ ! 


   
     इस पर बत्तरा ने अपनी सहमति जताते हुए , प्रतिक्रिया दी ,कि ये लेख मेरे दिल को छू गया !लेख सटीक ,प्रगतिवादी और सकारात्मक सोच वाला था !मजबूत विपक्ष लोकतान्त्रिक- ढांचे की सर्वथा मांग है !कांग्रेस को चाहिए ,कि पार्टी में उभर रहे ,असंतोष और असहमतियों के स्वरों को प्रमुखता दें!वर्तमान परिस्थितियों में ,योग्य व अनुभवी व्यक्ति को अपना नेतृत्व सौंपें !





     पूर्व में दैनिक ट्रिब्यून ,चंडीगढ़ के मुख्य संपादक श्री राज कुमार सिंह द्वारा, अपने प्रमाणित हस्ताक्षर के साथ, सम्मान-स्वरूप, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री तथा महामहिम राज्यपाल से सम्मानित, डॉक्टर मधुकांत के लघु-कथा-संग्रह"तूणीर " की पुस्तक,बत्तरा को,पुरस्कृत करते हुए  भिजवाई गई थी ! दरअसल ,"चीनी उत्पादों के बहिष्कार की तार्किकता"  विषय पर अपने विचारों के अंतर्गत ,बत्तरा ने चीनी -सामान के बहिष्कार की पुरजोर वकालत की थी और इस बात पर जोर दिया था कि चीनी -सामान का ,जनता से पहले सरकार बहिष्कार करें!  
    6 जुलाई,2020 को बत्तरा के विचारों के आशय का सम्पादित और संक्षिप्त पत्र ,पुरस्कृत पत्र के रूप में,दैनिक ट्रिब्यून के चंडीगढ़ ,करनाल और गुड़गांव संस्करण में  प्रकाशित हुआ था।







चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा





8/31/20

घरेलू नुस्खे ! सूखी खांसी में ये रामबाण काढ़ा और हमारी दुआएं ,आपको आराम देंगी ! और तला हुआ या मैदे वाला खाया न ,तो देख लेना आप ! -बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर) !

घरेलू नुस्खे !

सूखी खांसी में ये रामबाण काढ़ा और हमारी दुआएं ,आपको आराम देंगी ! और तला हुआ या मैदे वाला खाया न ,तो देख लेना आप !


डिअर साहेब !

     "एक बरष के मौसम चार ,मौसम चार ,पांचवा मौसम प्यार का ,इन्तजार का !"-भारत में एक वर्ष के चार मौसम हो ,या पांचवा मौसम प्यार का भी हो ,तो पाँचों मौसमों में परिवर्तन(प्रेम के वियोग में ) इंसान रोगी हो जाता है !चारों मौसमों में परिवर्तन से इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है ! शरीर की इम्यूनिटी  कमजोर होने पर सर्दी ,खांसी और झुखाम,,,,हा -हा ,जुकाम अनिवार्य रूप से हो जाते है !और प्यार में ,प्रेम के वियोग में ,प्रकृति भी बैरी लगती है,दिमाग काम नहीं करता !सुप्त हो जाता है !बीमार हो जाता है !प्यार के वियोग में बीमार मन ,शरीर को भी बीमार कर देता है !... आपको तो मज़ा आने लगा पढ़कर !वियोगी प्यार की इम्यूनिटी ठीक करने के उपाय तो पाठकों, आपको और किसी लेख में बताये जायेंगे ,फिलहाल आप हमारी दुआएँ लीजिये और ये रामबाण काढ़ा/चाय बनाकर पीजिये !हम भी देखते है ,कि आपकी सूखी खांसी कैसे नहीं जाती !आपको आराम नहीं आता !और हाँ,तला हुआ या मैदे वाला खाया न ,तो देख लेना आप !

Home Remedies in Hindi for Dry and Wet Cough | ड्राई कफ और वेट कफ (खांसी)  का घरेलू उपचार - India TV Hindi News

     तुलसी जी के पत्तों को तोड़ने के नियमों का ध्यान रखते हुए ,उनके कुछ पत्ते लें और उन्हें श्रद्धापूर्वक काली -कुलिटी मिर्च ,गौरे -गौरे कनक के आटे के थोड़े -से चोकर,मरियल से मुनक्का और रौबदार मुलेठी के साथ ,जल -देवता की उपस्थिति में, उबला -उबला कर लें ! जब केतली -वेटली में देवता जी का शरीर आधा हो जाएँ ,हवा हो जाये,तो उन्हें कहना ठण्ड रखिये ,ठण्ड रखिये ,अभी रात में आपको छानकर ,मिठ्ठा -मिठ्ठा (शुगर )करके,कोसा -कोसा गर्म करके पीते है ,बस मेरा मुँह मत जलाना ,कृपया !

How To Grow Tulsi Plant At Home In 7 Easy Steps

     इस काढ़े को बनाने में ग्लो ,अदरक /सौंठ ,सौंफ ,दूध,निम्बू-रस ,छोटो इलाइची ,बड़ी इलाइची ,दालचीनी ,हींग ,त्रिफला,मधु मक्खी का थूक (शहद ),सेंधे नमक का पानी भी ,थोड़ी मात्रा में इस्तेमाल कर सकते है !ग्लो युक्त उबला पानी किसी भी तरह के बुखार या कम सेल वाले मरीज ,एक गिलास जितना ले सकते है !3 -4 दिन में खांसी ठीक हो जाएगी !
     तले हुए आलू -शालू ,पकोड़े -शकोडे ,रोल्स-वोल्स ,परांठे -शरांठे जी ,आपने नी खाने !मैं वेखिया सी तवाणु ,कुलचे दी रेडी तें !ब्रेड ,पास्ता , मैगी ,कुलचे ,भठूरे -शतुरें नहीं खाने जी ,मैदे तों बने होंदे जी !खराब करूं !जे खाएं न ,गल्ल नी करनी मैं !


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा















8/30/20

अच्छी खबर ! सरकारी स्वर्ण बांड योजना में निवेश की आखिरी तारीख 4 सितंबर ,2020 !-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)

   अच्छी खबर !                                                                                                                                               
सरकारी स्वर्ण बांड योजना में निवेश की आखिरी तारीख 4 सितंबर ,2020 !                                                                                                             

दिनांक -29 अगस्त ,2020 .                                                                    नई दिल्ली (भारत ). (मनोज बत्तरा और एजेंसियां ).                               सोने में निवेश के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है !सोने की      भौतिक मांग को कम करने के लिए ,फिर से मोदी -सरकार स्वर्ण बांड       योजना लेकर आई है ,जोकि 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक चलेगी ! योजना
के अंतर्गत बेचे जाने वाली कीमती पीली धातु का मूल्य ,भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस बार 5,117 रूपये प्रति ग्राम रखा है!                                               

Gold And Silver Rate On 8th June 2020, Bullion Rates In Major ...

     सोने की खरीद पर ,ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने पर 50 रुपये प्रति 10 ग्राम पर छूट मिलेगी !न्यूनतम खरीद एक ग्राम की जा सकती है !सोने की खरीद बैंक BSE ,NSE की वेबसाइट अथवा पोस्ट ऑफिस से की जा सकेगी !                                                                                         
चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा



"अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च किया ,13 साल के अभिनव बत्रा ने !-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)!

छोटी उम्र में ,बिज़नेस टाइकून बनने का बड़ा सपना !

"अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च किया ,13 साल के अभिनव बत्रा ने !

'फ्री फायर' वीडियो- गेम के मज़े व अभिनव की हौंसला अफजाई हेतू चैनल सब्सक्राइब करें !

दिनांक -30 अगस्त ,2020 .
राजपुरा (पंजाब )(ईश्वर आज़ाद और मनोज बत्तरा द्वारा ).

     कहते है कि पूत के पैर पालने में दिख जाते है और योग्यता व सपनों का, उम्र से कोई लेना -देना नहीं होता ! ऐसा ही एक उदाहरण पिछले दिनों देखने को मिला ,जब 13 वर्षीय ,सरहिंद रोड़ ,राजपुरा स्थित "CARPEDEIM इंटरनेशनल स्कूल "के ,आठवीं के बेहद होनहार छात्र अभिनव बत्रा ने,अपने माता-पिता की अनुमति व सहयोग से  "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च कर डाला !इस चैनल पर फिलहाल फ्री फायर वीडियो -गेम के मज़े लिए जा सकते है !


फ्री फायर की एक वीडियो गेम का चित्र !


     अभिनव ने "बर्बाद इंडिया न्यूज़ "से बात करते हुए बताया कि इस चैनल की प्रेरणा उन्हें यू -ट्यूब के ही एक अन्य चैनल "TECHNOGAMER",जोकि दिल्ली के उज्जवल चौरसिया जी द्वारा संचालित है ,से मिली !अभिनव ने आगे कहा कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पैसा कमाने के बेहतरीन विकल्प है !उन्हें लगता है कि उनके बिज़नेस टाइकून बनने का बड़ा सपना ऐसे ही पूरा होगा तथा उनकी सोच है कि बचपन में बोया हुआ बीज ,बड़ा होने तक असीमित फल (पैसे और पोज़िशन )जरूर देगा !बस ,माता -पिता और दर्शकों के आशीर्वाद की बेहद जरुरत है !इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोग मेरे "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें !




     इस समय "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल पर फ्री फायर की 4 वीडियो अपलोड की गई है !भविष्य में MINECRAFT ,PUBG आदि वीडियो -गेम्स के भी इस चैनल पर मज़े लिए जा सकेंगें !अपने चैनल पर अभिनव स्वयं क्रिएटिव कार्य -एडिटिंग ,बैकग्राउंड म्यूजिक आदि करते है !
     पढ़ाई में 80 %से ऊपर अंक लाने वाले और एक्टिंग का भी शौक रखने वाले अभिनव ने "किन्ने साडा भैया कुट्टिया "पंजाबी -गीत/कवर सॉन्ग  पर ,शानदार अभिनय -क्षमता का परिचय दिया है,जिसका व्यक्तिगत वीडियो  भविष्य में आप देंखेंगे !


अपने भाई मौलिक के साथ, अभिनव बत्रा का फाइल फोटो !

     "बर्बाद इंडिया "अभिनव की हौंसला अफजाई हेतू सबसे, चैनल सब्सक्राइब करने की अपील करता है ,क्योंकि आज के बच्चें कल की दुनिया को संभालेंगे ,इनकी हौंसला अफजाई हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है !

अभिनव बत्रा के "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल का लिंक इस प्रकार है :-

https://www.youtube.com/channel/UCAb2ZWFHMhHq-yqAkwzw_WQ


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा

8/28/20

गोल्ड -लोन कम्पनी "पॉल मर्चेंट्स "ने राजपुरा में मचाई धूम !!"बर्बाद इंडिया "व "जनउवाच "ने अधिकारियों को किया सम्मानित !!-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)!

लोगों का तांता !नंबर 1 की ओर बढ़ते कदम !

गोल्ड -लोन कम्पनी "पॉल मर्चेंट्स "ने राजपुरा में मचाई धूम !!

"बर्बाद इंडिया "व "जनउवाच "ने अधिकारियों को किया सम्मानित !!!

दिनांक -28 अगस्त ,2020 .
राजपुरा (पंजाब ). (ईश्वर आज़ाद और मनोज बत्तरा द्वारा ).

     कोरोना -संकट में धन की आसान सुलभता और तरलता बनाने के उद्देश्य से ,भारतीय रिज़र्व बैंक ने पिछले दिनों ,गोल्ड की मार्किट वैल्यू के 90 % तक का ,ग्राहकों को लोन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी ! किन्तु रूस में कोरोना -वैक्सीन के आ जाने आदि से,कोरोना -संकट में,शेयर -मार्किट गिरने से , गोल्ड को सुरक्षित मानने वाले सटोरियों और निवेशकों का ध्यान,गोल्ड -मार्किट से थोड़ा हटा ,तो 57,000 रूपये से अधिक कीमत पर पहुंचने वाला 24 कैरेट गोल्ड ,वर्तमान में लगभग 52,500 रूपये आ गया ! इसके अलावा गोल्ड के आयात की भी संभावना है ,जिससे गोल्ड के रेटों में ठहराव या कमी के चांस है !
     गोल्ड -मार्किट में अनिश्चितता के चलते ,बैंकों में उक्त 90 % वाले भारतीय रिज़र्व बैंक के सर्कुलर का अब तक कोई अता -पता नहीं है !किन्तु गोल्ड -मार्किट में ऐसी अनिश्चितता के चलते ,"पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" नामक गोल्ड -लोन कम्पनी ने पंजाब की राजपुरा तहसील में आते ही ,मात्र दो सप्ताह में धूम मचा दी है !सी -23 ,दूसरा तल ,कैलिबर मार्किट (होंडा एजेंसी के निकट ) स्थित,कंपनी की शाखा पर,गोल्ड -लोन लेने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है!
     "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" की राजपुरा ब्रांच के बेहद होनहार अधिकारी श्री आयुष ने बताया ,कि गोल्ड पर अधिकतम लोन और उस पर कम ब्याज ,ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र है !और ऊपर से जीरो प्रोसेसिंग फीस ,ब्याज भरने के लिए तीन माह की ,बिना पैनल्टी स्कीम , कम कागजी कार्रवाई ,कम समय में लोन ,टॉप अप ,टेक ओवर आदि स्कीम भी है ,जिसमें कि ग्राहकों को जबरदस्त फायदा नज़र आता है,तो ग्राहक हमारी और क्यों न खींचे !
     आज "बर्बाद इंडिया "के मुख्य संपादक मनोज कुमार बत्तरा और "जनउवाच" साप्ताहिक के मुख्य सम्पादक श्री योगेश शर्मा जी द्वारा "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" की राजपुरा ब्रांच के अधिकारियों श्री आयुष,श्री हरमनजीत सिंह, श्री पिंटू शर्मा तथा सिक्योरिटी गॉर्ड श्री साहेब सिंह(संधू सिक्योरिटी ,घरौंदा ,करनाल ) व  सहायक श्री लखवीर सिंह को ,कंपनी की लोक -कल्याणकारी स्कीमों आदि के चलते ,उत्साहवर्धन, मेहनत, उत्तम डीलिंग व व्यवहार हेतू भगवान गणेश की कलात्मक मूर्ति देकर सम्मानित किया गया !इस अवसर पर बत्रा ने कहा कि "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" की राजपुरा ब्रांच,राजपुरा की गोल्ड-लोन की मार्किट में नंबर 1 की और बढ़ रही है !




    


     उक्त कंपनी की प्रोफाइल की बात करें ,तो कंपनी की राजपुरा ब्रांच के संयुक्त मैनेजर ग्रुप के श्री आयुष( 8054975103), श्री हरमनजीत सिंह (9876824026)और श्री पिंटू शर्मा(7986699513) ने संयुक्त रूप से बताया कि "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड"का हेड ऑफिस चंडीगढ़ में है !कंपनी भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्राधिकृत और बॉम्बे -स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है!कम्पनी के पास ISO 9001 :2015 सर्टिफिकेट और IBC,अमेरिका द्वारा ,एशिया की सबसे अधिक विश्वसनीय कंपनी का सम्मान -पत्र है ! कंपनी गोल्ड-लोन के अलावा विदेशी मुद्रा ,अंतर्राष्ट्रीय धन-हस्तांतरण ,पर्यटन ,यात्रा ,छुटियों के पैकेज और एयर टिकटिंग आदि में भी डील करती है !और दिव्या चैनल ,पिटारा चैनल ,9 X झकास /टशन चैनल्स भी "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" के ही प्लेटफार्म है !मिस्टर एस पॉल इस कंपनी के प्रबंध निदेशक है !किसी भी जानकारी और समस्या के समाधान हेतू हमारे ग्राहक 18001371444 फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते है !




चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा










8/5/20

आयुर्वेदिक दवा की तीन खुराकों से प्लेटलेट्स सेल में आश्चर्यजनक बढोत्तरी !-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)

अच्छी खबर! 

आयुर्वेदिक दवा की तीन खुराकों से प्लेटलेट्स सेल में आश्चर्यजनक बढोत्तरी !

4 अगस्त ,2020. 
चंडीगढ़ (पंजाब ). (मनोज बत्तरा द्वारा ). 
 
    डेंगू सहित अन्य कई कारणों के चलते, शरीर के खून में प्लेटलेट्स सेल, खतरनाक सीमा तक कम हो जाते है !अन्य वायरल बिमारियों में भी ऐसा हो सकता है !ऐसी स्थिति में,मरीज को प्लेटलेट्स देने के लिए (प्लेटलेट्स ट्रान्सफयूजन) एक जटिल और वैज्ञानिक निर्णय की आवश्यकता पड़ती है !

What Are Platelets?

    ऐसे में प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने के लिए, आयुर्वेद का कोई सरल और सुरक्षित फार्मूला, शोध के बाद सामने आ जाये ,तो इसे वरदान ही कहा जायेगा ! जी ,हाँ ,सेक्टर 44 स्थित,भारत के प्रसिद्ध वर्धान आयुर्वैदिक एंड हर्बल मेडिसन प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा शोध के बाद ,एक अत्यंत गुणकारी औषधि विकसित की है ,जिसकी तीन खुराकें देने मात्र से ही ,मरीज में आश्चर्यजनक ढंग से प्लेटलेट्स सेल बढ़ जाते है !दर्जनों मरीजों पर इस दवा का असर चेक किया गया है ,परिणाम सुखद ही आया है !
चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा