8/30/20

"अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च किया ,13 साल के अभिनव बत्रा ने !-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)!

छोटी उम्र में ,बिज़नेस टाइकून बनने का बड़ा सपना !

"अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च किया ,13 साल के अभिनव बत्रा ने !

'फ्री फायर' वीडियो- गेम के मज़े व अभिनव की हौंसला अफजाई हेतू चैनल सब्सक्राइब करें !

दिनांक -30 अगस्त ,2020 .
राजपुरा (पंजाब )(ईश्वर आज़ाद और मनोज बत्तरा द्वारा ).

     कहते है कि पूत के पैर पालने में दिख जाते है और योग्यता व सपनों का, उम्र से कोई लेना -देना नहीं होता ! ऐसा ही एक उदाहरण पिछले दिनों देखने को मिला ,जब 13 वर्षीय ,सरहिंद रोड़ ,राजपुरा स्थित "CARPEDEIM इंटरनेशनल स्कूल "के ,आठवीं के बेहद होनहार छात्र अभिनव बत्रा ने,अपने माता-पिता की अनुमति व सहयोग से  "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च कर डाला !इस चैनल पर फिलहाल फ्री फायर वीडियो -गेम के मज़े लिए जा सकते है !


फ्री फायर की एक वीडियो गेम का चित्र !


     अभिनव ने "बर्बाद इंडिया न्यूज़ "से बात करते हुए बताया कि इस चैनल की प्रेरणा उन्हें यू -ट्यूब के ही एक अन्य चैनल "TECHNOGAMER",जोकि दिल्ली के उज्जवल चौरसिया जी द्वारा संचालित है ,से मिली !अभिनव ने आगे कहा कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पैसा कमाने के बेहतरीन विकल्प है !उन्हें लगता है कि उनके बिज़नेस टाइकून बनने का बड़ा सपना ऐसे ही पूरा होगा तथा उनकी सोच है कि बचपन में बोया हुआ बीज ,बड़ा होने तक असीमित फल (पैसे और पोज़िशन )जरूर देगा !बस ,माता -पिता और दर्शकों के आशीर्वाद की बेहद जरुरत है !इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोग मेरे "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें !




     इस समय "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल पर फ्री फायर की 4 वीडियो अपलोड की गई है !भविष्य में MINECRAFT ,PUBG आदि वीडियो -गेम्स के भी इस चैनल पर मज़े लिए जा सकेंगें !अपने चैनल पर अभिनव स्वयं क्रिएटिव कार्य -एडिटिंग ,बैकग्राउंड म्यूजिक आदि करते है !
     पढ़ाई में 80 %से ऊपर अंक लाने वाले और एक्टिंग का भी शौक रखने वाले अभिनव ने "किन्ने साडा भैया कुट्टिया "पंजाबी -गीत/कवर सॉन्ग  पर ,शानदार अभिनय -क्षमता का परिचय दिया है,जिसका व्यक्तिगत वीडियो  भविष्य में आप देंखेंगे !


अपने भाई मौलिक के साथ, अभिनव बत्रा का फाइल फोटो !

     "बर्बाद इंडिया "अभिनव की हौंसला अफजाई हेतू सबसे, चैनल सब्सक्राइब करने की अपील करता है ,क्योंकि आज के बच्चें कल की दुनिया को संभालेंगे ,इनकी हौंसला अफजाई हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है !

अभिनव बत्रा के "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल का लिंक इस प्रकार है :-

https://www.youtube.com/channel/UCAb2ZWFHMhHq-yqAkwzw_WQ


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा