7/6/20

तेल के दामों में कमी का लाभ जनता को क्यों नहीं ?-बर्बाद इंडिया /मनोज बत्रा (एडिटर )

सम्पादकीय- 


आचार्य मनोज बत्तरा के कीपैड से !


तेल के दामों में कमी का लाभ जनता को क्यों नहीं ?
    
  Fuel Price: Petrol and diesel prices reduced again due to fall in ...  

     बजट -निर्धारण में धन -आगमन और विभिन्न क्षेत्रों के विकास व लोक-कल्याणकारी योजनाओं आदि पर व्यय ,सब निश्चित होता है। सैद्धांतिक रूप और आर्थिक -दृष्टिकोण से ,सरकार आय -व्यय के असंतुलन पर ,घाटे की अर्थव्यवस्था को अपनाती है और प्राय उसका प्रयास रहता है कि वह इस घाटे की अर्थव्यवस्था को कम से कम अपनाएं। 
     इसके साथ ही ,व्यावहारिक रूप से ,सरकार की सोच यह भी रहती है कि वह लोक -कल्याणकारी योजनाओं को भी बजट के अनुसार चलाएं ,न कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों के उतार -चढ़ाव के रहते ,जनता को अतिरिक्त लाभ पहुंचायें !क्योंकि इसके पीछे कहीं न कहीं सरकार की सोच ,प्राय लोक -कल्याणकारी होते हुए भी ,व्यापारिक रहती है। वह अपना राजस्व कम कर ,बजट को प्रभावित नहीं होने देती !वह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों के गिरने का लाभ उठाते हुए ,राजस्व बढ़ाती है और घाटे की अर्थव्यवस्था को कम करती है।फलस्वरूप जनता को ये वाले लाभ मिल नहीं पातें !

Gold And Silver Rate On 8th June 2020, Bullion Rates In Major ...

    और सरकार के इस व्यावहारिक रूप का दूसरा पक्ष भी है!अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों के बढ़ने पर ,सरकार दोहरापन दिखाती है। वह जनता पर बढ़ी कीमतों का बोझ डाल देती है!जोकि नैतिक नहीं है !बस यहीं से सरकार पर ऊँगली उठनी शुरू हो जाती है। इसके पीछे भी दो कारण समझ आते है - सरकार द्वारा राजस्व बढ़ाना और घाटे की अर्थव्यवस्था को कम करना !पर अगर सूक्ष्म -रूप से विचार किया जाएँ ,तो संभवतः राजस्व बढ़ाने के विकल्प  व संसाधनों की कमी ,भर्ष्टाचार ,आर्थिक -नीतियां ,आर्थिक -विषमता,उपनिवेश और एक सम्रग आर्थिक दृष्टिकोण आदि सरकार के जनता के प्रति सौतेले व्यवहार के प्रमुख कारण है! 
    एक लोक-कल्याणकारी सरकार को संविधान के लोक-कल्याणकारी नीति -निर्देशक तत्वों का स्वेच्छा से पालन करना चाहिए। सरकार को चाहिए कि तेल के दामों में अनावश्यक वृद्धि करने और आम जनता पर अनावश्यक कर लगाने से बचना चाहिए। अन्यथा ,विशेषतः किसानों की परेशानियां बढ़ेगी और आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितयों में देश को आज उदार नीति की आवश्यकता है। 

  किसान क्यों रो रहे हैं प्याज़ के ...
    
  
चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा



     

7/5/20

स्ट्रीट -लाइट चोरी से ,लापरवाह चौकीदार के प्रति लोगों में भारी गुस्सा !-बर्बाद इंडिया /मनोज बत्रा (एडिटर )

स्ट्रीट -लाइट चोरी से ,लापरवाह चौकीदार के प्रति लोगों में भारी गुस्सा !

4 जुलाई ,2020 . 
राजपुरा (पंजाब ).(मनोज बत्तरा द्वारा ).



     जिला पटियाला की राजपुरा तहसील के अंतर्गत पड़ने वाली ,कुलदीप नगर ग्राम -पंचायत(वर्तमान में,अंडर प्रोसेस नगरपालिका-वार्ड ) ,जहाँ पिछले 20 वर्षों से विकास का अकाल पड़ा है ,अब चोरों ने यदा -कदा हुए विकास में भी सेंध मार दी है !


फाइल फोटो 

     कुलदीप नगर वासियों ने बताया कि गांव के मुख्य चौक ,जोकि डॉक्टर मनजीत सिंह के क्लिनिक व मुल्तानी प्रॉपर्टी सलाहकार के निकट पड़ता है, पर स्थित बिजली के खम्बें से, पंचायती स्ट्रीट -लाइट कल रात चोरी हो गई है!इस कारण बेहद लापरवाह चौकीदार तारानाथ नेपाली के प्रति लोगों में भारी रोष और गुस्सा है !अज्ञात चोरों को खोजने की भरपूर कोशिश की जा रही है !


स्ट्रीट -लाइट के बिना उदास बिजली के खम्बें !


     आपको जानकारी दे दें ,कि चौकीदार तारानाथ नेपाली की ,लापरवाही के चलते ,पहले भी कुलदीप नगर में स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम के ताले पर ,चोरों ने हथोडें बजाएं थे !


चौकीदार तारानाथ नेपाली 

     स्थानीय लोग अच्छे से जानते है ,कि कुलदीप नगर में ,पिछले 20 वर्षों से चोरियों का सिलसिला जारी है ,किन्तु प्राय चोर पकडे नहीं गए है !पिछले वर्षों में कई घटनाएं घटी,जिसमें प्रमुख रूप से ,भटिंडा से आये एक मेहमान को रात्रि के अँधेरे में,पेड़ों व झाड़ियों के झुरमुट में छिपे चोरों द्वारा घेरकर घायल करने व् लूटने की घटना तथा एक जनरल स्टोर के शटर को काटने की घटना ,चोरों के दुस्साहस की सदैव याद दिलाती रहेगी !


चोरों के छिपने की जगह /गुफा !

    जहाँ तक हमें सूचना मिली है कि चौकीदार तारानाथ नेपाली के पास ,भारतीय आधार कार्ड है !और कुलदीप नगर में ,अपने आप ही चौकीदार बदलते रहते है !कौन इन चौकीदार की न्युक्ति और बदलाव करता है ?ये प्रश्न यक्ष खड़ा है !
      खबर लिखे जाने तक,स्ट्रीट -लाइट मामले में कोई पुलिस-कम्पलैंड नहीं हुई थी!
    
चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा



7/2/20

हाई कोर्ट -आदेश :एडमिशन व ट्यूशन -फीस ले सकेंगें ,सभी स्कूल !-बर्बाद इंडिया /मनोज बत्रा (एडिटर )

हाई कोर्ट -आदेश :एडमिशन व ट्यूशन -फीस ले सकेंगें ,सभी स्कूल !


30 जून ,2020 . 
चंडीगढ़ (पंजाब ). (मनोज बत्तरा द्वारा ). 

     पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायलय की जस्टिस माननीय निर्मलजीत कौर ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट कानून या महामारी एक्ट के अंतर्गत ,फीस बढ़ाने या कम करने बारे ,कोई निर्देश नहीं दिया जा सकता !क्योंकि यह इन एक्ट के अधिकार -दायरे में नहीं आता !सभी स्कूल एड्मिशन और ट्यूशन -फीस ले सकेंगें !

Great relief for teachers from Punjab and Haryana High Court ...

   हाई कोर्ट ने स्कूलों को हिदायत देते हुए कहा कि वर्तमान सत्र में, स्कूल- फीस बढ़ाने से बचें और अवास्तविक चार्ज से भी बचें !
   हाई कोर्ट ने आगे कहा कि मजबूर अभिभावक स्कूल -फीस-माफ़ी  का आवेदन, स्कूल को दे सकते है !फीस पर स्कूलों से छूट न मिलने पर, अभिभावक "रेगुलेटरी बॉडी" को भी शिकायत कर सकेंगें !
   कोर्ट ने ये भी कहा कि स्कूल भी इस सम्बन्ध में ,अपनी समस्याएं जिले के शिक्षा-अधिकारी को बता सकते है !

चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा

https://www.youtube.com/watch?v=B0YAOkRlqHo&t=13s&fbclid=IwAR35oAyFjXlgi9hR-T6N73KxwHaH-mLgdVOI93YOTX1d6G-Ft5KU2ocN6Ws




6/30/20

"बर्बाद इंडिया" के प्रमुख लिंक !-चीफ एडिटर -मनोज बत्तरा

"बर्बाद इंडिया" के प्रमुख लिंक !




ईमेल -
crownmanojbatra@gmail.com

वेबसाइट -

https://barbaadindianews.blogspot.com/2020/05/blog-post_8.html?fbclid=IwAR2_7bny7CS3GxQ9kEHVT-sNYQfsAKVTeVU5IzqPRhpU8MyUkCRLr5ihqWI

फेसबुक -पेज -

https://www.facebook.com/officialbarbaadindia/

फेसबुक -अकाउंट -

https://www.facebook.com/crownmanojbatra

फेसबुक -समूह -

https://www.facebook.com/groups/1608192265936467/?ref=group_header

इंस्ट्रग्राम -

https://www.instagram.com/CEOmanojbatrareporterdirector?fbclid=IwAR13C0QZMlbu4CdnahlL7uYoYPUSc6f-7ZjiUP1UUOaahpDg-QTbbHAkkGA

ट्विटर-

https://twitter.com/https%3A%2F%2Ftwitter.com%2Fcrownmanojbatra?fbclid=IwAR2SlohcDpFH8nGdA9jAhwHPoHPC45A7DFdhZL11fIcGuOUodInU5afsINU

यूट्यूब -वीडियो -

https://youtu.be/cYKirZXK-0w?fbclid=IwAR1-Dses6yLPBpnCm--ZLfUm8_QYNdKQJW4ZlLNT6YlWzdg4wepBRmo5jFw

https://www.youtube.com/watch?v=B0YAOkRlqHo&t=13s&fbclid=IwAR2xKm1CH_cG9DoHkcXupV-IE7DRHVZShhYxWAH1dkdYO7tzFUJOSA1YOns


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा

https://www.youtube.com/watch?v=B0YAOkRlqHo&t=13s&fbclid=IwAR35oAyFjXlgi9hR-T6N73KxwHaH-mLgdVOI93YOTX1d6G-Ft5KU2ocN6Ws




6/29/20

15 देशों में ,"बर्बाद इंडिया "के बढ़ते कदम !हमारे उद्देश्य व जानकारी !-बर्बाद इंडिया /मनोज बत्रा (एडिटर )

हमारे बारे में व सम्पर्क !

     ई ,2020 ईसवी में प्रारम्भ हुआ, ऑनलाइन न्यूज़ वेबपोर्टल -"बर्बाद इंडिया, "अपने शीर्षक- नाम ,शैली ,विविधता आदि कई कारणों से ,बड़ी तेजी के साथ भारत सहित ,दुनिया के विभिन्न देशों में पसंद किया जा रहा है! 




मुख्य-संपादक आचार्य मनोज बत्तरा के विषय में !

     "बर्बाद इंडिया "के मुख्य संपादक आचार्य मनोज बत्तरा है!पूर्व -जन्म के संस्कारों से उनका व्यक्तित्व निर्मित है !सतयुग में वे एक साध्वी थे !अब पुनः जन्म में पूर्वाभास ,दिव्याभास ,प्रेम ,भक्ति परोपकार ,विश्व-कल्याण आदि उनके जीवन के अविश्वनीय सच है !वे मुख्यत :एक विचारक ,दार्शनिक और नवीन विश्व के स्वप्न -द्रष्टा है !
     वे लेखन ,संपादन ,साहित्य ,स्वतंत्र पत्रकारिता ,अध्यापन ,फिल्म -निर्देशन और समाज-सेवा आदि क्षेत्रों से जुड़ें रहे है !








     हिंदी -उर्दू -साहित्य और फिल्मस की विभिन्न विधायें -लेख ,सम्पादकीय ,लघु कथा ,आत्मकथा ,उपन्यास ,कविता ,गीत ,ग़ज़ल ,शेरों -शायरी ,डायरी ,नाटक ,फिल्म -पटकथा ,संवाद,निर्देशन आदि उनकी प्रमुख विधाएँ है !


       अमर उजाला ,दैनिक जागरण ,दैनिक ट्रिब्यून ,दैनिक शाह टाइम्स,दैनिक मुज़फ्फरनगर बुलेटिन ,उत्तम बुलेटिन ,विज्ञान प्रगति ,समय की धारा  आदि विभिन्न 20 से अधिक पत्र -पत्रिकाओं से वे जुड़े रहें !








हमारा उद्देश्य !

     1 . झूठी और व्यावसायिक पत्रकारिता आदि से दूर रहते हुए ,देश की सच्ची तस्वीर प्रस्तुत करना !



     2. कम पढ़े -लिखें लोगों ,सामान्य जनता और क्रन्तिकारी विचारों वाले व्यक्तियों को स्वतंत्र -पत्रकारिता,संपादक को पत्र -लेखन  और समाज-सेवा से जोड़ना तथा उन्हें मीडिया की शक्ति और स्टेटस का अनुभव कराना !





    3. हर क्षेत्र की सही ,सच्ची ,सटीक, प्रमाणिक,अनछुई और सकारात्मक खबरें,सम -सामयिक खबरें और क्षेत्रीय समाचारों को प्रमुखता से प्रकाशित करना !
    4. विभिन्न प्रकार की रचनाओं ,आलेखों आदि को प्रमुखता से प्रकाशित करना !

हमसे संपर्क करें ! 

official पेज -

https://www.facebook.com/officialbarbaadindia/

ईमेल -

crownmanojbatra@gmail.com



-चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा