9/2/20

"अपनी लड़ाई,हमें खुद लड़नी पड़ती है!"-शिल्पा 'शैली' -बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)

"बर्बाद इंडिया"की उप सम्पादक शिल्पा 'शैली ' और मुख्य सम्पादक मनोज बत्तरा के बीच हुआ ,फिर एक और टेली कॉलिंगनार !

"अपनी लड़ाई,हमें खुद लड़नी पड़ती है!"-शिल्पा 'शैली' 

दिनांक -2 सितम्बर ,2020 . 
राजपुरा -चंडीगढ़ (पंजाब ). (मनोज बत्तरा द्वारा )

     "बर्बाद इंडिया "की उप सम्पादक शिल्पा 'शैली ' और मेरे (मुख्य सम्पादक मनोज बत्तरा के) बीच आज हुआ ,फिर एक और टेली कॉलिंगनार !सकारात्मकता की जीवित मूर्ति और उच्च -मानवीय गुणों की खान शिल्पा 'शैली'जी ने मुझसे कहा कि "बत्तरा साहब ,पॉजिटिवटी की शिक्षा का सारा श्रेय, आपने मुझे दे दिया !दरअसल पॉजिटिवटी आपके अंदर ही थी !"
     इस बात का श्रेय न लेना ,उनका बड़प्पन और महानता ही है !मैंने आगे कहा -"सच है ,पॉजिटिवटी मेरे अंदर ही थी ,विषम परिस्थितियों या यूँ कहूं कि जीवन के थपेड़ों से डरकर ,कहीं भाग गई थी !मन के किसी कोने में ,गधे बेचकर सो रही थी !आपने सहजता से जीवन में आकर ,उसे जगा दिया !आप द्वारा प्रदत्त जीवन के 'सकारात्मकता- मूल -मंत्र' को आधार मानकर ही ,विषम परिस्थितियों से लड़ रहा हूँ और अपने जीवन को गति और दिशा दे रहा हूँ !इस हेतू आपका हार्दिक अभिनन्दन और साधुवाद !" मैंने आगे एक उदाहरण भी प्रस्तुत किया कि जिस प्रकार ,अपनी शक्तियों को भूले बैठे हनुमान जी को ,जामवंत ने शक्तियों बारें याद दिलवाकर ,उन्हें सीता माता की खोज हेतू ,विशाल समंदर लंघवा दिया था ,उसी प्रकार आपने भी ,मुझमें छिपी सकारत्मकता की शक्ति को जागृत कर ,अविस्मरणीय सहयोग किया है !मेरी इस बात पर शिल्पा जी ,खिलखिला दी !


व्यक्तिगत कारणों से शिल्पा "शैली " के स्थान पर,प्रतीक -रूप में
अभिनेत्री  शिल्पा शैट्टी का चित्र लगाया गया है ! 


     "बत्तरा साहब ,इंसान को खुद अपनी लड़ाई आप लड़नी पड़ती है !बस ,जरुरत है ,स्वयं के अंतर्मन में जागृति ,चिंतन -मनन ,सहनशीलता और धैर्य की !"शिल्पा जी आगे बोली ! 
     सच ही तो कहा, शिल्पा जी ने!यहाँ मुझे भारतीय सिंगर हर्षिता सिंह द्वारा ,पाकिस्तानी सिंगर मोमिना मुस्तेंसन का लिखा गीत "जी लिया "याद आ रहा है ,जिसका कि केंद्रीय -भाव यह था कि जीवन में आप सुख -दुःख ,दोनों देखोगें !हर परिस्थिति में आपको अपने अंदर झाकना होगा !कश्मकश में ,उलझनों में ,विषम परिस्थितियों में ,आपको खुद से ही लड़ना होगा ,खुद को जगाना होगा ,अपनी शक्तियां को पहचाना होगा !जो मुश्किल है ,उसी रास्ते को चुनकर, जीवन को आगे दिशा देनी होगी !



     हमारें टेली कॉलिंगनार की चर्चा आगे बढ़ रही थी !
     "कर्म -फलों से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के कारण ,जीवन -साथी भी आपका साथ छोड़ दे !नफरत करें ?"मैंने कहा !
     शिल्पा जी ने ,मेरे इस प्रश्न पर थोड़ी देर के लिए ,ख़ामोशी धारण कर ली !पर वे कुछ सोचकर बोली -"मैं ये सोचती हूं कि रिश्तों में यदि विश्वास ख़त्म हो जाये ,तो रिश्तों को कैसे ठीक करूँ !"
     "फ़ोर्स से रिश्तें कभी सहज नहीं होते !अंतिम सांस तक उनके सहज होने का इन्तजार होना चाहिए ,यही  रिश्तों के प्रति आपकी सच्ची श्रद्धा होगी "-मेरी बात सुनकर ,शिल्पा जी ने हामी भरी !पर ये भी सच है कि -

"जिंदगी के सफ़र में ,गुजर जाते है,जो मक़ाम !फिर नहीं आतें ,फिर नहीं आतें !"

     किसी कारण से हमारा फोन कट गया और हमारी चर्चा आगे न बढ़ सकी !पर मुझे अपने एक बिहारी मित्र शंकर भाई की याद आ गई ,वे कहा करते थे कि "जब रिश्तें उलझने शुरू हो जाएँ ,तो उन्हें वहीं छोड़ दों !ऐसा करने से रिश्तें ,उतने ही बने रहते है ,जितने कि वे है !ऐसे रिश्तें खत्म नहीं होते !सही वक़्त आने पर ,रिश्तों को सही किया जा सकता है!"क्योंकि शिल्पा जी ,"रिश्तों के भी रूप बदलते है !"
    कम पढ़ें शंकर भाई ने भी जीवन की इतनी बड़ी शिक्षा मुझे प्रदान की !नमन, उनके जीवन में रिश्तों के प्रति दृष्टिकोण को !
    बेशक हमारी बात आगे नहीं हुई ,पर शिल्पा जी के पास होने का अहसास ,काफी देर तक मुझमें बना रहा !मुझमें सवाल उठ रहे थे कि क्या हम रिश्तों के बिना जी सकतें है ?मैं तो बिल्कुल भी नहीं! मुझे तो तलाश है ,अपने जीवन में सहज और ईमानदार रिश्तों की ,जो जीवन -भर साथ चलें!
------------------------------------------------------------
 कलिंगनार का शेष -भाग  !


दिनांक -3 सितम्बर ,2020 . 
राजपुरा -चंडीगढ़ (पंजाब ). (मनोज बत्तरा द्वारा )


"बर्बाद इंडिया"की उप सम्पादक शिल्पा 'शैली ' और मुख्य सम्पादक मनोज बत्तरा के बीच हुआ कलिंगनार प्रकाशित हो चुका था ,जिसे पढ़कर शिल्पा जी ने मुझे फिर कॉल कर दिया !

     शिल्पा जी बोली -"मुझे नहीं पता,कि शंकर भाई ने किस वे में अपनी उक्त बात बोली !मैं समझती हू कि कुछ रिश्तें जीवन में ,ऐसे होते है ,जिन्हें छोड़ा नहीं जा सकता !ऐसे रिश्तें जब उलझनें शुरू हो जाये ,तो धीरे -धीरे बड़ी सावधानी से ,सहजता और समझदारी से शॉट आउट करने चाहिए !बत्तरा साहब ,आप खुद भी तो कहतें है कि मैं रिश्तों में ,लॉन्ग टाइम चलता हूँ !"
     "बिलकुल ,शिल्पा जी! रिश्तें बहुत नाजुक होते है !कोई भी रिश्ता टाइम माँगता  है !"मैंने भी अपनी सहमति जताई !

     ("धीरे -धीरे प्यार को बढ़ाना है,हद से गुजर जाना है !")

    आगे मैंने शिल्पा जी को अमूल मक्खन लगातें हुए कहा -"आप सचमुच रियल पर्सन है !और आपकी ये बात भी आज मान लेता हूँ कि हम दोनों एक जैसे है !मैंने कभी रिश्तों के आगे ,पैसों को भी कभी अहमियत नहीं दी !"
    घर पहुँचते -पहुँचते ,मैं  आधी बातें तो भूल गया !यार ,कोई मुझे यादाश्त बढ़ाने वाला टॉनिक तो पिला दो !
     खैर ,अंत में मैंने शिल्पा "शैली "जी से प्रार्थना की ,कि सकारात्मकता ,आज समाज की जरुरत है ,इसलिए खुलकर लेखन -क्षेत्र में अपना सहयोग दें !... 
     अंत में ,हमारे वार्तालाप का यहीं निष्कर्ष निकला,मैंने कहा कि "जिसे हम अंत समझते है ,दरअसल वहीँ से जीवन की शुरुआत होती है !सकारात्मकता के साथ ,स्वयं पर विश्वास ,अगर है तो ,सफलता सदैव आपके कदम चूमती है !"
     इस पर शिल्पा जी की सहमति का ,मुझे  पुरस्कार मिला !बस ,हमने बात को यहीं विराम दिया !रियली थैंक्स शिल्पा जी ,शैली जी ,जिनका मन नहीं ,बिल्कुल भी मैली जी ! 


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा






8/31/20

घरेलू नुस्खे ! सूखी खांसी में ये रामबाण काढ़ा और हमारी दुआएं ,आपको आराम देंगी ! और तला हुआ या मैदे वाला खाया न ,तो देख लेना आप ! -बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर) !

घरेलू नुस्खे !

सूखी खांसी में ये रामबाण काढ़ा और हमारी दुआएं ,आपको आराम देंगी ! और तला हुआ या मैदे वाला खाया न ,तो देख लेना आप !


डिअर साहेब !

     "एक बरष के मौसम चार ,मौसम चार ,पांचवा मौसम प्यार का ,इन्तजार का !"-भारत में एक वर्ष के चार मौसम हो ,या पांचवा मौसम प्यार का भी हो ,तो पाँचों मौसमों में परिवर्तन(प्रेम के वियोग में ) इंसान रोगी हो जाता है !चारों मौसमों में परिवर्तन से इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है ! शरीर की इम्यूनिटी  कमजोर होने पर सर्दी ,खांसी और झुखाम,,,,हा -हा ,जुकाम अनिवार्य रूप से हो जाते है !और प्यार में ,प्रेम के वियोग में ,प्रकृति भी बैरी लगती है,दिमाग काम नहीं करता !सुप्त हो जाता है !बीमार हो जाता है !प्यार के वियोग में बीमार मन ,शरीर को भी बीमार कर देता है !... आपको तो मज़ा आने लगा पढ़कर !वियोगी प्यार की इम्यूनिटी ठीक करने के उपाय तो पाठकों, आपको और किसी लेख में बताये जायेंगे ,फिलहाल आप हमारी दुआएँ लीजिये और ये रामबाण काढ़ा/चाय बनाकर पीजिये !हम भी देखते है ,कि आपकी सूखी खांसी कैसे नहीं जाती !आपको आराम नहीं आता !और हाँ,तला हुआ या मैदे वाला खाया न ,तो देख लेना आप !

Home Remedies in Hindi for Dry and Wet Cough | ड्राई कफ और वेट कफ (खांसी)  का घरेलू उपचार - India TV Hindi News

     तुलसी जी के पत्तों को तोड़ने के नियमों का ध्यान रखते हुए ,उनके कुछ पत्ते लें और उन्हें श्रद्धापूर्वक काली -कुलिटी मिर्च ,गौरे -गौरे कनक के आटे के थोड़े -से चोकर,मरियल से मुनक्का और रौबदार मुलेठी के साथ ,जल -देवता की उपस्थिति में, उबला -उबला कर लें ! जब केतली -वेटली में देवता जी का शरीर आधा हो जाएँ ,हवा हो जाये,तो उन्हें कहना ठण्ड रखिये ,ठण्ड रखिये ,अभी रात में आपको छानकर ,मिठ्ठा -मिठ्ठा (शुगर )करके,कोसा -कोसा गर्म करके पीते है ,बस मेरा मुँह मत जलाना ,कृपया !

How To Grow Tulsi Plant At Home In 7 Easy Steps

     इस काढ़े को बनाने में ग्लो ,अदरक /सौंठ ,सौंफ ,दूध,निम्बू-रस ,छोटो इलाइची ,बड़ी इलाइची ,दालचीनी ,हींग ,त्रिफला,मधु मक्खी का थूक (शहद ),सेंधे नमक का पानी भी ,थोड़ी मात्रा में इस्तेमाल कर सकते है !ग्लो युक्त उबला पानी किसी भी तरह के बुखार या कम सेल वाले मरीज ,एक गिलास जितना ले सकते है !3 -4 दिन में खांसी ठीक हो जाएगी !
     तले हुए आलू -शालू ,पकोड़े -शकोडे ,रोल्स-वोल्स ,परांठे -शरांठे जी ,आपने नी खाने !मैं वेखिया सी तवाणु ,कुलचे दी रेडी तें !ब्रेड ,पास्ता , मैगी ,कुलचे ,भठूरे -शतुरें नहीं खाने जी ,मैदे तों बने होंदे जी !खराब करूं !जे खाएं न ,गल्ल नी करनी मैं !


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा















"किसी के जाने से देश नहीं रुकता !वह तो नए चेहरों के साथ ,नयी उम्मीदों व नए प्रयासों के साथ आगे बढ़ता है !"-चीफ एडिटर मनोज बत्तरा /बर्बाद इंडिया न्यूज़।

"धोनी के बिना भारतीय क्रिकेट !"-विषय /दैनिक ट्रिब्यून/ सम्पादकीय- पृष्ठ/ "जन -संसद "कॉलम 

"किसी के जाने से देश नहीं रुकता !वह तो नए चेहरों के साथ ,नयी उम्मीदों व नए प्रयासों के साथ आगे बढ़ता है !"-चीफ एडिटर मनोज बत्तरा /बर्बाद इंडिया न्यूज़। 

दिनांक -31 अगस्त ,2020 .  
चंडीगढ़ (पंजाब ). (ईश्वर आज़ाद द्वारा ). 

     दैनिक ट्रिब्यून ,चंडीगढ़ के मुख्य संपादक श्री राज कुमार सिंह ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महेंद्र सिंह धोनी ,क्रिकेट जगत में ऐसे कप्तान रहे है ,जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सफलता की ऊंचाइयों को छुआ ! उनकी कप्तानी ने टीम को ,टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नंबर एक बनाया !सही मायनों में ,धोनी की विदाई से क्रिकेट की दुनिया में ,एक करिश्माई युग का अंत हुआ !
     पूर्व में,दैनिक ट्रिब्यून द्वारा,अपने सम्पादकीय- पृष्ठ पर , "जन -संसद "कॉलम के अंतर्गत "धोनी के बिना भारतीय क्रिकेट "विषय पर प्रबुद्ध व विचारशील पाठकों और बुद्धिजीवियों से विचार आमंत्रित किये गए थे !

Happy Birthday MS Dhoni India s Captain cool turns 39 i know 10 facts about mahendra  singh dhoni - HAPPY B'DAY Mahi: 39 साल के हुए महेंद्र सिंह धोनी, पढ़ें उनसे  जुड़ी 10 बड़ी बातें

     "बर्बाद इंडिया "के चीफ एडिटर और वरिष्ठ पत्रकार मनोज बत्तरा ने भी उक्त विषय पर अपने विचार भेजें !बत्तरा ने कहा कि "इसमें कोई दो राय नहीं ,कि धोनी साहब ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत को ऊंचाइयों पर कई आयाम दिए! अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा ,उनका निजी फैसला है !पूरे देश को उनकी भावनाओं और फैसले का सम्मान करना चाहिए!रही बात उनके बिना भारतीय क्रिकेट की दशा की ,तो मुझे पूर्व राष्ट्रपति स्व .अब्दुल जी कलाम साहब के शब्द याद आ रहे है कि "इन्तजार करने वालों को ,सिर्फ उतना ही मिलता है ,जितना कोशिश करने वाले ,अक्सर छोड़ देते है !" पर यहाँ कलाम साहब के कहने के भाव कुछ और थे !लेकिन यहाँ मैं कहना चाहूंगा कि किसी के जाने से देश नहीं रुकता !वह तो नए चेहरों के साथ ,नयी उम्मीदों व नए प्रयासों के साथ आगे बढ़ता है !बहुत सारे उत्साही लोग ,इस इन्तजार में रहते है कि कब उन्हें मौका मिले ,देश और परिवार का नाम रोशन करने का !धोनी का करिश्माई युग ,क्रिकेट जगत में प्रेरणा बनेगा ,नए आयाम स्थापित करेगा !ये बात दूसरी है कि धोनी की कमी, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सदैव खलेगी और उनका योगदान सदैव याद किया जाता रहेगा !" 
     हालाँकि बत्तरा के विचार जन -संसद में साझा राय नहीं बना पाएं,जबकि उनके विचार प्रासंगिक तो है ही ! 


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा





8/30/20

अच्छी खबर ! सरकारी स्वर्ण बांड योजना में निवेश की आखिरी तारीख 4 सितंबर ,2020 !-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)

   अच्छी खबर !                                                                                                                                               
सरकारी स्वर्ण बांड योजना में निवेश की आखिरी तारीख 4 सितंबर ,2020 !                                                                                                             

दिनांक -29 अगस्त ,2020 .                                                                    नई दिल्ली (भारत ). (मनोज बत्तरा और एजेंसियां ).                               सोने में निवेश के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है !सोने की      भौतिक मांग को कम करने के लिए ,फिर से मोदी -सरकार स्वर्ण बांड       योजना लेकर आई है ,जोकि 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक चलेगी ! योजना
के अंतर्गत बेचे जाने वाली कीमती पीली धातु का मूल्य ,भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस बार 5,117 रूपये प्रति ग्राम रखा है!                                               

Gold And Silver Rate On 8th June 2020, Bullion Rates In Major ...

     सोने की खरीद पर ,ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने पर 50 रुपये प्रति 10 ग्राम पर छूट मिलेगी !न्यूनतम खरीद एक ग्राम की जा सकती है !सोने की खरीद बैंक BSE ,NSE की वेबसाइट अथवा पोस्ट ऑफिस से की जा सकेगी !                                                                                         
चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा



"अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च किया ,13 साल के अभिनव बत्रा ने !-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)!

छोटी उम्र में ,बिज़नेस टाइकून बनने का बड़ा सपना !

"अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च किया ,13 साल के अभिनव बत्रा ने !

'फ्री फायर' वीडियो- गेम के मज़े व अभिनव की हौंसला अफजाई हेतू चैनल सब्सक्राइब करें !

दिनांक -30 अगस्त ,2020 .
राजपुरा (पंजाब )(ईश्वर आज़ाद और मनोज बत्तरा द्वारा ).

     कहते है कि पूत के पैर पालने में दिख जाते है और योग्यता व सपनों का, उम्र से कोई लेना -देना नहीं होता ! ऐसा ही एक उदाहरण पिछले दिनों देखने को मिला ,जब 13 वर्षीय ,सरहिंद रोड़ ,राजपुरा स्थित "CARPEDEIM इंटरनेशनल स्कूल "के ,आठवीं के बेहद होनहार छात्र अभिनव बत्रा ने,अपने माता-पिता की अनुमति व सहयोग से  "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च कर डाला !इस चैनल पर फिलहाल फ्री फायर वीडियो -गेम के मज़े लिए जा सकते है !


फ्री फायर की एक वीडियो गेम का चित्र !


     अभिनव ने "बर्बाद इंडिया न्यूज़ "से बात करते हुए बताया कि इस चैनल की प्रेरणा उन्हें यू -ट्यूब के ही एक अन्य चैनल "TECHNOGAMER",जोकि दिल्ली के उज्जवल चौरसिया जी द्वारा संचालित है ,से मिली !अभिनव ने आगे कहा कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पैसा कमाने के बेहतरीन विकल्प है !उन्हें लगता है कि उनके बिज़नेस टाइकून बनने का बड़ा सपना ऐसे ही पूरा होगा तथा उनकी सोच है कि बचपन में बोया हुआ बीज ,बड़ा होने तक असीमित फल (पैसे और पोज़िशन )जरूर देगा !बस ,माता -पिता और दर्शकों के आशीर्वाद की बेहद जरुरत है !इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोग मेरे "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें !




     इस समय "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल पर फ्री फायर की 4 वीडियो अपलोड की गई है !भविष्य में MINECRAFT ,PUBG आदि वीडियो -गेम्स के भी इस चैनल पर मज़े लिए जा सकेंगें !अपने चैनल पर अभिनव स्वयं क्रिएटिव कार्य -एडिटिंग ,बैकग्राउंड म्यूजिक आदि करते है !
     पढ़ाई में 80 %से ऊपर अंक लाने वाले और एक्टिंग का भी शौक रखने वाले अभिनव ने "किन्ने साडा भैया कुट्टिया "पंजाबी -गीत/कवर सॉन्ग  पर ,शानदार अभिनय -क्षमता का परिचय दिया है,जिसका व्यक्तिगत वीडियो  भविष्य में आप देंखेंगे !


अपने भाई मौलिक के साथ, अभिनव बत्रा का फाइल फोटो !

     "बर्बाद इंडिया "अभिनव की हौंसला अफजाई हेतू सबसे, चैनल सब्सक्राइब करने की अपील करता है ,क्योंकि आज के बच्चें कल की दुनिया को संभालेंगे ,इनकी हौंसला अफजाई हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है !

अभिनव बत्रा के "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल का लिंक इस प्रकार है :-

https://www.youtube.com/channel/UCAb2ZWFHMhHq-yqAkwzw_WQ


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा