8/31/20

घरेलू नुस्खे ! सूखी खांसी में ये रामबाण काढ़ा और हमारी दुआएं ,आपको आराम देंगी ! और तला हुआ या मैदे वाला खाया न ,तो देख लेना आप ! -बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर) !

घरेलू नुस्खे !

सूखी खांसी में ये रामबाण काढ़ा और हमारी दुआएं ,आपको आराम देंगी ! और तला हुआ या मैदे वाला खाया न ,तो देख लेना आप !


डिअर साहेब !

     "एक बरष के मौसम चार ,मौसम चार ,पांचवा मौसम प्यार का ,इन्तजार का !"-भारत में एक वर्ष के चार मौसम हो ,या पांचवा मौसम प्यार का भी हो ,तो पाँचों मौसमों में परिवर्तन(प्रेम के वियोग में ) इंसान रोगी हो जाता है !चारों मौसमों में परिवर्तन से इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है ! शरीर की इम्यूनिटी  कमजोर होने पर सर्दी ,खांसी और झुखाम,,,,हा -हा ,जुकाम अनिवार्य रूप से हो जाते है !और प्यार में ,प्रेम के वियोग में ,प्रकृति भी बैरी लगती है,दिमाग काम नहीं करता !सुप्त हो जाता है !बीमार हो जाता है !प्यार के वियोग में बीमार मन ,शरीर को भी बीमार कर देता है !... आपको तो मज़ा आने लगा पढ़कर !वियोगी प्यार की इम्यूनिटी ठीक करने के उपाय तो पाठकों, आपको और किसी लेख में बताये जायेंगे ,फिलहाल आप हमारी दुआएँ लीजिये और ये रामबाण काढ़ा/चाय बनाकर पीजिये !हम भी देखते है ,कि आपकी सूखी खांसी कैसे नहीं जाती !आपको आराम नहीं आता !और हाँ,तला हुआ या मैदे वाला खाया न ,तो देख लेना आप !

Home Remedies in Hindi for Dry and Wet Cough | ड्राई कफ और वेट कफ (खांसी)  का घरेलू उपचार - India TV Hindi News

     तुलसी जी के पत्तों को तोड़ने के नियमों का ध्यान रखते हुए ,उनके कुछ पत्ते लें और उन्हें श्रद्धापूर्वक काली -कुलिटी मिर्च ,गौरे -गौरे कनक के आटे के थोड़े -से चोकर,मरियल से मुनक्का और रौबदार मुलेठी के साथ ,जल -देवता की उपस्थिति में, उबला -उबला कर लें ! जब केतली -वेटली में देवता जी का शरीर आधा हो जाएँ ,हवा हो जाये,तो उन्हें कहना ठण्ड रखिये ,ठण्ड रखिये ,अभी रात में आपको छानकर ,मिठ्ठा -मिठ्ठा (शुगर )करके,कोसा -कोसा गर्म करके पीते है ,बस मेरा मुँह मत जलाना ,कृपया !

How To Grow Tulsi Plant At Home In 7 Easy Steps

     इस काढ़े को बनाने में ग्लो ,अदरक /सौंठ ,सौंफ ,दूध,निम्बू-रस ,छोटो इलाइची ,बड़ी इलाइची ,दालचीनी ,हींग ,त्रिफला,मधु मक्खी का थूक (शहद ),सेंधे नमक का पानी भी ,थोड़ी मात्रा में इस्तेमाल कर सकते है !ग्लो युक्त उबला पानी किसी भी तरह के बुखार या कम सेल वाले मरीज ,एक गिलास जितना ले सकते है !3 -4 दिन में खांसी ठीक हो जाएगी !
     तले हुए आलू -शालू ,पकोड़े -शकोडे ,रोल्स-वोल्स ,परांठे -शरांठे जी ,आपने नी खाने !मैं वेखिया सी तवाणु ,कुलचे दी रेडी तें !ब्रेड ,पास्ता , मैगी ,कुलचे ,भठूरे -शतुरें नहीं खाने जी ,मैदे तों बने होंदे जी !खराब करूं !जे खाएं न ,गल्ल नी करनी मैं !


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा















"किसी के जाने से देश नहीं रुकता !वह तो नए चेहरों के साथ ,नयी उम्मीदों व नए प्रयासों के साथ आगे बढ़ता है !"-चीफ एडिटर मनोज बत्तरा /बर्बाद इंडिया न्यूज़।

"धोनी के बिना भारतीय क्रिकेट !"-विषय /दैनिक ट्रिब्यून/ सम्पादकीय- पृष्ठ/ "जन -संसद "कॉलम 

"किसी के जाने से देश नहीं रुकता !वह तो नए चेहरों के साथ ,नयी उम्मीदों व नए प्रयासों के साथ आगे बढ़ता है !"-चीफ एडिटर मनोज बत्तरा /बर्बाद इंडिया न्यूज़। 

दिनांक -31 अगस्त ,2020 .  
चंडीगढ़ (पंजाब ). (ईश्वर आज़ाद द्वारा ). 

     दैनिक ट्रिब्यून ,चंडीगढ़ के मुख्य संपादक श्री राज कुमार सिंह ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महेंद्र सिंह धोनी ,क्रिकेट जगत में ऐसे कप्तान रहे है ,जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सफलता की ऊंचाइयों को छुआ ! उनकी कप्तानी ने टीम को ,टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नंबर एक बनाया !सही मायनों में ,धोनी की विदाई से क्रिकेट की दुनिया में ,एक करिश्माई युग का अंत हुआ !
     पूर्व में,दैनिक ट्रिब्यून द्वारा,अपने सम्पादकीय- पृष्ठ पर , "जन -संसद "कॉलम के अंतर्गत "धोनी के बिना भारतीय क्रिकेट "विषय पर प्रबुद्ध व विचारशील पाठकों और बुद्धिजीवियों से विचार आमंत्रित किये गए थे !

Happy Birthday MS Dhoni India s Captain cool turns 39 i know 10 facts about mahendra  singh dhoni - HAPPY B'DAY Mahi: 39 साल के हुए महेंद्र सिंह धोनी, पढ़ें उनसे  जुड़ी 10 बड़ी बातें

     "बर्बाद इंडिया "के चीफ एडिटर और वरिष्ठ पत्रकार मनोज बत्तरा ने भी उक्त विषय पर अपने विचार भेजें !बत्तरा ने कहा कि "इसमें कोई दो राय नहीं ,कि धोनी साहब ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत को ऊंचाइयों पर कई आयाम दिए! अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा ,उनका निजी फैसला है !पूरे देश को उनकी भावनाओं और फैसले का सम्मान करना चाहिए!रही बात उनके बिना भारतीय क्रिकेट की दशा की ,तो मुझे पूर्व राष्ट्रपति स्व .अब्दुल जी कलाम साहब के शब्द याद आ रहे है कि "इन्तजार करने वालों को ,सिर्फ उतना ही मिलता है ,जितना कोशिश करने वाले ,अक्सर छोड़ देते है !" पर यहाँ कलाम साहब के कहने के भाव कुछ और थे !लेकिन यहाँ मैं कहना चाहूंगा कि किसी के जाने से देश नहीं रुकता !वह तो नए चेहरों के साथ ,नयी उम्मीदों व नए प्रयासों के साथ आगे बढ़ता है !बहुत सारे उत्साही लोग ,इस इन्तजार में रहते है कि कब उन्हें मौका मिले ,देश और परिवार का नाम रोशन करने का !धोनी का करिश्माई युग ,क्रिकेट जगत में प्रेरणा बनेगा ,नए आयाम स्थापित करेगा !ये बात दूसरी है कि धोनी की कमी, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सदैव खलेगी और उनका योगदान सदैव याद किया जाता रहेगा !" 
     हालाँकि बत्तरा के विचार जन -संसद में साझा राय नहीं बना पाएं,जबकि उनके विचार प्रासंगिक तो है ही ! 


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा





8/30/20

अच्छी खबर ! सरकारी स्वर्ण बांड योजना में निवेश की आखिरी तारीख 4 सितंबर ,2020 !-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)

   अच्छी खबर !                                                                                                                                               
सरकारी स्वर्ण बांड योजना में निवेश की आखिरी तारीख 4 सितंबर ,2020 !                                                                                                             

दिनांक -29 अगस्त ,2020 .                                                                    नई दिल्ली (भारत ). (मनोज बत्तरा और एजेंसियां ).                               सोने में निवेश के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है !सोने की      भौतिक मांग को कम करने के लिए ,फिर से मोदी -सरकार स्वर्ण बांड       योजना लेकर आई है ,जोकि 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक चलेगी ! योजना
के अंतर्गत बेचे जाने वाली कीमती पीली धातु का मूल्य ,भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस बार 5,117 रूपये प्रति ग्राम रखा है!                                               

Gold And Silver Rate On 8th June 2020, Bullion Rates In Major ...

     सोने की खरीद पर ,ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने पर 50 रुपये प्रति 10 ग्राम पर छूट मिलेगी !न्यूनतम खरीद एक ग्राम की जा सकती है !सोने की खरीद बैंक BSE ,NSE की वेबसाइट अथवा पोस्ट ऑफिस से की जा सकेगी !                                                                                         
चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा



"अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च किया ,13 साल के अभिनव बत्रा ने !-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)!

छोटी उम्र में ,बिज़नेस टाइकून बनने का बड़ा सपना !

"अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च किया ,13 साल के अभिनव बत्रा ने !

'फ्री फायर' वीडियो- गेम के मज़े व अभिनव की हौंसला अफजाई हेतू चैनल सब्सक्राइब करें !

दिनांक -30 अगस्त ,2020 .
राजपुरा (पंजाब )(ईश्वर आज़ाद और मनोज बत्तरा द्वारा ).

     कहते है कि पूत के पैर पालने में दिख जाते है और योग्यता व सपनों का, उम्र से कोई लेना -देना नहीं होता ! ऐसा ही एक उदाहरण पिछले दिनों देखने को मिला ,जब 13 वर्षीय ,सरहिंद रोड़ ,राजपुरा स्थित "CARPEDEIM इंटरनेशनल स्कूल "के ,आठवीं के बेहद होनहार छात्र अभिनव बत्रा ने,अपने माता-पिता की अनुमति व सहयोग से  "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च कर डाला !इस चैनल पर फिलहाल फ्री फायर वीडियो -गेम के मज़े लिए जा सकते है !


फ्री फायर की एक वीडियो गेम का चित्र !


     अभिनव ने "बर्बाद इंडिया न्यूज़ "से बात करते हुए बताया कि इस चैनल की प्रेरणा उन्हें यू -ट्यूब के ही एक अन्य चैनल "TECHNOGAMER",जोकि दिल्ली के उज्जवल चौरसिया जी द्वारा संचालित है ,से मिली !अभिनव ने आगे कहा कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पैसा कमाने के बेहतरीन विकल्प है !उन्हें लगता है कि उनके बिज़नेस टाइकून बनने का बड़ा सपना ऐसे ही पूरा होगा तथा उनकी सोच है कि बचपन में बोया हुआ बीज ,बड़ा होने तक असीमित फल (पैसे और पोज़िशन )जरूर देगा !बस ,माता -पिता और दर्शकों के आशीर्वाद की बेहद जरुरत है !इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोग मेरे "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें !




     इस समय "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल पर फ्री फायर की 4 वीडियो अपलोड की गई है !भविष्य में MINECRAFT ,PUBG आदि वीडियो -गेम्स के भी इस चैनल पर मज़े लिए जा सकेंगें !अपने चैनल पर अभिनव स्वयं क्रिएटिव कार्य -एडिटिंग ,बैकग्राउंड म्यूजिक आदि करते है !
     पढ़ाई में 80 %से ऊपर अंक लाने वाले और एक्टिंग का भी शौक रखने वाले अभिनव ने "किन्ने साडा भैया कुट्टिया "पंजाबी -गीत/कवर सॉन्ग  पर ,शानदार अभिनय -क्षमता का परिचय दिया है,जिसका व्यक्तिगत वीडियो  भविष्य में आप देंखेंगे !


अपने भाई मौलिक के साथ, अभिनव बत्रा का फाइल फोटो !

     "बर्बाद इंडिया "अभिनव की हौंसला अफजाई हेतू सबसे, चैनल सब्सक्राइब करने की अपील करता है ,क्योंकि आज के बच्चें कल की दुनिया को संभालेंगे ,इनकी हौंसला अफजाई हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है !

अभिनव बत्रा के "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल का लिंक इस प्रकार है :-

https://www.youtube.com/channel/UCAb2ZWFHMhHq-yqAkwzw_WQ


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा

8/28/20

गोल्ड -लोन कम्पनी "पॉल मर्चेंट्स "ने राजपुरा में मचाई धूम !!"बर्बाद इंडिया "व "जनउवाच "ने अधिकारियों को किया सम्मानित !!-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)!

लोगों का तांता !नंबर 1 की ओर बढ़ते कदम !

गोल्ड -लोन कम्पनी "पॉल मर्चेंट्स "ने राजपुरा में मचाई धूम !!

"बर्बाद इंडिया "व "जनउवाच "ने अधिकारियों को किया सम्मानित !!!

दिनांक -28 अगस्त ,2020 .
राजपुरा (पंजाब ). (ईश्वर आज़ाद और मनोज बत्तरा द्वारा ).

     कोरोना -संकट में धन की आसान सुलभता और तरलता बनाने के उद्देश्य से ,भारतीय रिज़र्व बैंक ने पिछले दिनों ,गोल्ड की मार्किट वैल्यू के 90 % तक का ,ग्राहकों को लोन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी ! किन्तु रूस में कोरोना -वैक्सीन के आ जाने आदि से,कोरोना -संकट में,शेयर -मार्किट गिरने से , गोल्ड को सुरक्षित मानने वाले सटोरियों और निवेशकों का ध्यान,गोल्ड -मार्किट से थोड़ा हटा ,तो 57,000 रूपये से अधिक कीमत पर पहुंचने वाला 24 कैरेट गोल्ड ,वर्तमान में लगभग 52,500 रूपये आ गया ! इसके अलावा गोल्ड के आयात की भी संभावना है ,जिससे गोल्ड के रेटों में ठहराव या कमी के चांस है !
     गोल्ड -मार्किट में अनिश्चितता के चलते ,बैंकों में उक्त 90 % वाले भारतीय रिज़र्व बैंक के सर्कुलर का अब तक कोई अता -पता नहीं है !किन्तु गोल्ड -मार्किट में ऐसी अनिश्चितता के चलते ,"पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" नामक गोल्ड -लोन कम्पनी ने पंजाब की राजपुरा तहसील में आते ही ,मात्र दो सप्ताह में धूम मचा दी है !सी -23 ,दूसरा तल ,कैलिबर मार्किट (होंडा एजेंसी के निकट ) स्थित,कंपनी की शाखा पर,गोल्ड -लोन लेने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है!
     "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" की राजपुरा ब्रांच के बेहद होनहार अधिकारी श्री आयुष ने बताया ,कि गोल्ड पर अधिकतम लोन और उस पर कम ब्याज ,ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र है !और ऊपर से जीरो प्रोसेसिंग फीस ,ब्याज भरने के लिए तीन माह की ,बिना पैनल्टी स्कीम , कम कागजी कार्रवाई ,कम समय में लोन ,टॉप अप ,टेक ओवर आदि स्कीम भी है ,जिसमें कि ग्राहकों को जबरदस्त फायदा नज़र आता है,तो ग्राहक हमारी और क्यों न खींचे !
     आज "बर्बाद इंडिया "के मुख्य संपादक मनोज कुमार बत्तरा और "जनउवाच" साप्ताहिक के मुख्य सम्पादक श्री योगेश शर्मा जी द्वारा "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" की राजपुरा ब्रांच के अधिकारियों श्री आयुष,श्री हरमनजीत सिंह, श्री पिंटू शर्मा तथा सिक्योरिटी गॉर्ड श्री साहेब सिंह(संधू सिक्योरिटी ,घरौंदा ,करनाल ) व  सहायक श्री लखवीर सिंह को ,कंपनी की लोक -कल्याणकारी स्कीमों आदि के चलते ,उत्साहवर्धन, मेहनत, उत्तम डीलिंग व व्यवहार हेतू भगवान गणेश की कलात्मक मूर्ति देकर सम्मानित किया गया !इस अवसर पर बत्रा ने कहा कि "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" की राजपुरा ब्रांच,राजपुरा की गोल्ड-लोन की मार्किट में नंबर 1 की और बढ़ रही है !




    


     उक्त कंपनी की प्रोफाइल की बात करें ,तो कंपनी की राजपुरा ब्रांच के संयुक्त मैनेजर ग्रुप के श्री आयुष( 8054975103), श्री हरमनजीत सिंह (9876824026)और श्री पिंटू शर्मा(7986699513) ने संयुक्त रूप से बताया कि "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड"का हेड ऑफिस चंडीगढ़ में है !कंपनी भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्राधिकृत और बॉम्बे -स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है!कम्पनी के पास ISO 9001 :2015 सर्टिफिकेट और IBC,अमेरिका द्वारा ,एशिया की सबसे अधिक विश्वसनीय कंपनी का सम्मान -पत्र है ! कंपनी गोल्ड-लोन के अलावा विदेशी मुद्रा ,अंतर्राष्ट्रीय धन-हस्तांतरण ,पर्यटन ,यात्रा ,छुटियों के पैकेज और एयर टिकटिंग आदि में भी डील करती है !और दिव्या चैनल ,पिटारा चैनल ,9 X झकास /टशन चैनल्स भी "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" के ही प्लेटफार्म है !मिस्टर एस पॉल इस कंपनी के प्रबंध निदेशक है !किसी भी जानकारी और समस्या के समाधान हेतू हमारे ग्राहक 18001371444 फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते है !




चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा