8/30/20

अच्छी खबर ! सरकारी स्वर्ण बांड योजना में निवेश की आखिरी तारीख 4 सितंबर ,2020 !-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)

   अच्छी खबर !                                                                                                                                               
सरकारी स्वर्ण बांड योजना में निवेश की आखिरी तारीख 4 सितंबर ,2020 !                                                                                                             

दिनांक -29 अगस्त ,2020 .                                                                    नई दिल्ली (भारत ). (मनोज बत्तरा और एजेंसियां ).                               सोने में निवेश के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है !सोने की      भौतिक मांग को कम करने के लिए ,फिर से मोदी -सरकार स्वर्ण बांड       योजना लेकर आई है ,जोकि 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक चलेगी ! योजना
के अंतर्गत बेचे जाने वाली कीमती पीली धातु का मूल्य ,भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस बार 5,117 रूपये प्रति ग्राम रखा है!                                               

Gold And Silver Rate On 8th June 2020, Bullion Rates In Major ...

     सोने की खरीद पर ,ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने पर 50 रुपये प्रति 10 ग्राम पर छूट मिलेगी !न्यूनतम खरीद एक ग्राम की जा सकती है !सोने की खरीद बैंक BSE ,NSE की वेबसाइट अथवा पोस्ट ऑफिस से की जा सकेगी !                                                                                         
चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा



"अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च किया ,13 साल के अभिनव बत्रा ने !-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)!

छोटी उम्र में ,बिज़नेस टाइकून बनने का बड़ा सपना !

"अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च किया ,13 साल के अभिनव बत्रा ने !

'फ्री फायर' वीडियो- गेम के मज़े व अभिनव की हौंसला अफजाई हेतू चैनल सब्सक्राइब करें !

दिनांक -30 अगस्त ,2020 .
राजपुरा (पंजाब )(ईश्वर आज़ाद और मनोज बत्तरा द्वारा ).

     कहते है कि पूत के पैर पालने में दिख जाते है और योग्यता व सपनों का, उम्र से कोई लेना -देना नहीं होता ! ऐसा ही एक उदाहरण पिछले दिनों देखने को मिला ,जब 13 वर्षीय ,सरहिंद रोड़ ,राजपुरा स्थित "CARPEDEIM इंटरनेशनल स्कूल "के ,आठवीं के बेहद होनहार छात्र अभिनव बत्रा ने,अपने माता-पिता की अनुमति व सहयोग से  "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल लॉन्च कर डाला !इस चैनल पर फिलहाल फ्री फायर वीडियो -गेम के मज़े लिए जा सकते है !


फ्री फायर की एक वीडियो गेम का चित्र !


     अभिनव ने "बर्बाद इंडिया न्यूज़ "से बात करते हुए बताया कि इस चैनल की प्रेरणा उन्हें यू -ट्यूब के ही एक अन्य चैनल "TECHNOGAMER",जोकि दिल्ली के उज्जवल चौरसिया जी द्वारा संचालित है ,से मिली !अभिनव ने आगे कहा कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पैसा कमाने के बेहतरीन विकल्प है !उन्हें लगता है कि उनके बिज़नेस टाइकून बनने का बड़ा सपना ऐसे ही पूरा होगा तथा उनकी सोच है कि बचपन में बोया हुआ बीज ,बड़ा होने तक असीमित फल (पैसे और पोज़िशन )जरूर देगा !बस ,माता -पिता और दर्शकों के आशीर्वाद की बेहद जरुरत है !इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोग मेरे "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें !




     इस समय "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल पर फ्री फायर की 4 वीडियो अपलोड की गई है !भविष्य में MINECRAFT ,PUBG आदि वीडियो -गेम्स के भी इस चैनल पर मज़े लिए जा सकेंगें !अपने चैनल पर अभिनव स्वयं क्रिएटिव कार्य -एडिटिंग ,बैकग्राउंड म्यूजिक आदि करते है !
     पढ़ाई में 80 %से ऊपर अंक लाने वाले और एक्टिंग का भी शौक रखने वाले अभिनव ने "किन्ने साडा भैया कुट्टिया "पंजाबी -गीत/कवर सॉन्ग  पर ,शानदार अभिनय -क्षमता का परिचय दिया है,जिसका व्यक्तिगत वीडियो  भविष्य में आप देंखेंगे !


अपने भाई मौलिक के साथ, अभिनव बत्रा का फाइल फोटो !

     "बर्बाद इंडिया "अभिनव की हौंसला अफजाई हेतू सबसे, चैनल सब्सक्राइब करने की अपील करता है ,क्योंकि आज के बच्चें कल की दुनिया को संभालेंगे ,इनकी हौंसला अफजाई हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है !

अभिनव बत्रा के "अभिनव "यू -ट्यूब चैनल का लिंक इस प्रकार है :-

https://www.youtube.com/channel/UCAb2ZWFHMhHq-yqAkwzw_WQ


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा

8/28/20

गोल्ड -लोन कम्पनी "पॉल मर्चेंट्स "ने राजपुरा में मचाई धूम !!"बर्बाद इंडिया "व "जनउवाच "ने अधिकारियों को किया सम्मानित !!-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)!

लोगों का तांता !नंबर 1 की ओर बढ़ते कदम !

गोल्ड -लोन कम्पनी "पॉल मर्चेंट्स "ने राजपुरा में मचाई धूम !!

"बर्बाद इंडिया "व "जनउवाच "ने अधिकारियों को किया सम्मानित !!!

दिनांक -28 अगस्त ,2020 .
राजपुरा (पंजाब ). (ईश्वर आज़ाद और मनोज बत्तरा द्वारा ).

     कोरोना -संकट में धन की आसान सुलभता और तरलता बनाने के उद्देश्य से ,भारतीय रिज़र्व बैंक ने पिछले दिनों ,गोल्ड की मार्किट वैल्यू के 90 % तक का ,ग्राहकों को लोन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी ! किन्तु रूस में कोरोना -वैक्सीन के आ जाने आदि से,कोरोना -संकट में,शेयर -मार्किट गिरने से , गोल्ड को सुरक्षित मानने वाले सटोरियों और निवेशकों का ध्यान,गोल्ड -मार्किट से थोड़ा हटा ,तो 57,000 रूपये से अधिक कीमत पर पहुंचने वाला 24 कैरेट गोल्ड ,वर्तमान में लगभग 52,500 रूपये आ गया ! इसके अलावा गोल्ड के आयात की भी संभावना है ,जिससे गोल्ड के रेटों में ठहराव या कमी के चांस है !
     गोल्ड -मार्किट में अनिश्चितता के चलते ,बैंकों में उक्त 90 % वाले भारतीय रिज़र्व बैंक के सर्कुलर का अब तक कोई अता -पता नहीं है !किन्तु गोल्ड -मार्किट में ऐसी अनिश्चितता के चलते ,"पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" नामक गोल्ड -लोन कम्पनी ने पंजाब की राजपुरा तहसील में आते ही ,मात्र दो सप्ताह में धूम मचा दी है !सी -23 ,दूसरा तल ,कैलिबर मार्किट (होंडा एजेंसी के निकट ) स्थित,कंपनी की शाखा पर,गोल्ड -लोन लेने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है!
     "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" की राजपुरा ब्रांच के बेहद होनहार अधिकारी श्री आयुष ने बताया ,कि गोल्ड पर अधिकतम लोन और उस पर कम ब्याज ,ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र है !और ऊपर से जीरो प्रोसेसिंग फीस ,ब्याज भरने के लिए तीन माह की ,बिना पैनल्टी स्कीम , कम कागजी कार्रवाई ,कम समय में लोन ,टॉप अप ,टेक ओवर आदि स्कीम भी है ,जिसमें कि ग्राहकों को जबरदस्त फायदा नज़र आता है,तो ग्राहक हमारी और क्यों न खींचे !
     आज "बर्बाद इंडिया "के मुख्य संपादक मनोज कुमार बत्तरा और "जनउवाच" साप्ताहिक के मुख्य सम्पादक श्री योगेश शर्मा जी द्वारा "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" की राजपुरा ब्रांच के अधिकारियों श्री आयुष,श्री हरमनजीत सिंह, श्री पिंटू शर्मा तथा सिक्योरिटी गॉर्ड श्री साहेब सिंह(संधू सिक्योरिटी ,घरौंदा ,करनाल ) व  सहायक श्री लखवीर सिंह को ,कंपनी की लोक -कल्याणकारी स्कीमों आदि के चलते ,उत्साहवर्धन, मेहनत, उत्तम डीलिंग व व्यवहार हेतू भगवान गणेश की कलात्मक मूर्ति देकर सम्मानित किया गया !इस अवसर पर बत्रा ने कहा कि "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" की राजपुरा ब्रांच,राजपुरा की गोल्ड-लोन की मार्किट में नंबर 1 की और बढ़ रही है !




    


     उक्त कंपनी की प्रोफाइल की बात करें ,तो कंपनी की राजपुरा ब्रांच के संयुक्त मैनेजर ग्रुप के श्री आयुष( 8054975103), श्री हरमनजीत सिंह (9876824026)और श्री पिंटू शर्मा(7986699513) ने संयुक्त रूप से बताया कि "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड"का हेड ऑफिस चंडीगढ़ में है !कंपनी भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्राधिकृत और बॉम्बे -स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है!कम्पनी के पास ISO 9001 :2015 सर्टिफिकेट और IBC,अमेरिका द्वारा ,एशिया की सबसे अधिक विश्वसनीय कंपनी का सम्मान -पत्र है ! कंपनी गोल्ड-लोन के अलावा विदेशी मुद्रा ,अंतर्राष्ट्रीय धन-हस्तांतरण ,पर्यटन ,यात्रा ,छुटियों के पैकेज और एयर टिकटिंग आदि में भी डील करती है !और दिव्या चैनल ,पिटारा चैनल ,9 X झकास /टशन चैनल्स भी "पॉल मर्चेंट्स फाइनांस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड" के ही प्लेटफार्म है !मिस्टर एस पॉल इस कंपनी के प्रबंध निदेशक है !किसी भी जानकारी और समस्या के समाधान हेतू हमारे ग्राहक 18001371444 फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते है !




चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा










8/21/20

जल -विवाद के चलते ,बिजली का अवैध खम्बा,पंजाब -हरियाणा में आग लगा सकता है !@पत्रकार मनोज बत्तरा/-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)

जल -बंटवारे पर केंद्र को डराने वाले ,पंजाब -मुख्यमंत्री सहित हरियाणा -मुख्यमंत्री को, जब लोक -हित में ,पत्रकार /देशभक्त मनोज बत्तरा ने अप्रत्यक्ष डराया !...... 

जल -विवाद के चलते ,बिजली का अवैध खम्बा,पंजाब -हरियाणा में आग लगा सकता है !@पत्रकार मनोज बत्तरा

21 अगस्त ,2020 . 
राजपुरा (पंजाब ). (ईश्वर आज़ाद और मनोज बत्तरा द्वारा ). 

     भले ही पिछले दिनों केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ, वीडियो कॉन्फ्रेंस में, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा केंद्र सरकार को डराने की अप्रत्यक्ष कोशिश हुई !उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि यदि एस वाई एल(सतलुज -यमुना लिंक नहर )का पानी साझा किया गया ,तो कम पानी वाला पंजाब जलने लगेगा(हिंसक विरोध -प्रदर्शनों के कारण, उनका इशारा था!) और यह राष्ट्रीय समस्या बन जाएगी !यह मुद्दा देश की सुरक्षा को भंग करने की संभावना रखता है !40 साल पुराने इस मुद्दे से पंजाब में और
अ िस्थरता आएगी,पहले ही पंजाब, पाकिस्तान और अलगावादी सिख फॉर जस्टिस संस्था से खतरे में है !


Captain Amarinder Singh submits his resignation to Speaker - The ...
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 


     पर पूर्व का एक अतिसंवेदनशील स्थानीय मुद्दा ,ऐसा भी है ,जिसमें पत्रकार और साहित्यकार मनोज बत्तरा द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को अप्रत्यक्ष रूप से डराकर ,मसला दो बार हल किया गया !इस मुद्दे से पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ,विपक्ष को विधान सभा में घेरने का मुद्दा हाथ लग जाता !पंजाब के साथ हरियाणा के लोग भी मर सकते थे,मर सकते है !हरियाणा ,पंजाब पर उसके लोगों को मारने का आरोप लगा सकता था,है  !और यदि ऐसा होता ,तो संविधान का बहुत बड़ा संकट पैदा हो सकता था,है !
     दरअसल राजपुरा ,पंजाब के एक गांव कुलदीप नगर में एक बिजली का खम्बा ,इस प्रकार मुड़ा हुआ था ,कि बिजली की हाई -वोल्टेज तारें धीरे -धीरे ,जमीन से 6 -7 फुट ऊपर तक आ गई थी !ये खम्बा नियमों को ताक पर रखकर ,किसी के खाली प्लॉट में ,एक शोरूम को पीछे से बिजली की सप्लाई देने हेतू खड़ा किया गया है !लापरवाही आदि के चलते ,इन तारों के नीचे से गुजरने से ,एक स्कूल -बस के बच्चें और एक कंटेनर का ड्राइवर मरते -मरते बचें !इन लटकती तारों के ऊपर अक्सर चिड़िया ,कौवें ,कबूतर आदि भी बैठकर ,जब उठकर उड़ते है ,तो ख़तरनाक़ तरीकें से ,स्पार्किंग तारों पर ,इधर से उधर दौड़ती है !(पुराना फाइल वीडियो संलग्न है !)




     पत्रकार और साहित्यकार मनोज बत्तरा ने बताया ,कि आज भी दिक्कत ये है ,कि बारिशों के दिनों में और प्राय इन हाई वोल्टेज तारों के नीचे पानी भरा रहता है !ये पानी एक गंदे नाले  और गंडाखेड़ी नहर से जुड़ा हुआ है !गंडाखेड़ी नहर आगे हरियाणा में चली जाती है !प्रॉपर बारिशों के दिनों में कच्चे में खड़े इस खम्बें के फिर से गिरने के चांस है !यदि ये खम्बा गिर जाता है या स्पार्किंग से तारें टूट कर ,गिर कर नीचे के पानी के संपर्क में आ जाती है ,तो गंडाखेड़ी नहर या आगे लिंक नहर में नहाने वाले पंजाब -हरियाणा के लोग ,बच्चें ,पशु ,खेतों में काम कर रहे किसान -मज़दूर आदि करंट से  मर सकते है !चूँकि पंजाब और हरियाणा के बीच जल -विवाद चल रहा है ,हरियाणा के लोगों के मरने की िस्थति में  हरियाणा ,पंजाब पर उसके लोगों को मारने का आरोप लगा सकता है !और यदि ऐसा होता है  ,तो दोनों राज्यों के झगडे के कारण ,संविधान का बहुत बड़ा संकट पैदा हो सकता है !


Haryana CM Manohar Lal Khattar meets PM Modi
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ,प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ!


     बत्तरा ने आगे कहा कि दोनों राज्यों के बीच कोई संवैधानिक संकट आदि न हो ,इसीलिए एक जागरूक ,देशभक्त नागरिक होने का कर्तव्य निभातें हुए उन्होंने , उक्त आशय से सम्बंधित पत्र ,दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री को पहले भी भेजकर ,लोगों की जान-माल की रक्षा के लिए ,दो बार ये खम्बा और लटकती तारें उन्होंने ठीक करवाई है !पर सम्बंधित विभाग में भर्ष्टाचार इतना है कि कोई इस खतरनाक खम्बें को ,स्थाई रूप से नहीं हटवाता !समस्या फिर विकटता की और जा रही है !

चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा








8/19/20

"चुगली का मज़ा लेने वाले ,तेरी भी चुगली हो रही है ,मौहल्ले में !"-बर्बाद इंडिया / मनोज बत्रा (एडिटर)

सम्पादकीय- 


आचार्य मनोज बत्तरा के कीपैड से !


 "चुगली का मज़ा लेने वाले,तेरी भी चुगली हो रही है,मौहल्ले में !"

     "चुगली"-नाम से ही स्पष्ट है कि गली -मौहल्ले में होने वाली चूँ -चूँ ,ची -ची आदि को ही चुगली कहा जाता है और ऐसे मौहल्ले को "चुगली मौहल्ला "! अन्य नामों में बुराई ,निंदा ,कान भरना आदि भी, चुगली को ही कहते है!किसी के गुण -दोष बताना (आलोचना/समीक्षा ),निंदा या चुगली नहीं होती !चुगली के मामले में पुरुष से ज्यादा औरतें बदनाम होती है !

योगी जी: क्या केवल जुगाली करेंगी ...

     भैंस की जुगाली हो या लोगों की चुगली ,बेवजह नहीं होती !भैंस घास आदि खाने के बाद अपने मुँह से सफ़ेद झाग निकालती है ,जैसे मानो कोलगेट कर रही हो और पुरुष व औरतें स्वयं की हीनता ,कमजोरी तथा आदतन आदि के कारण चुगली करते है!कुछ हाउस वाइफ औरतों का तो घर की चारदीवारी में सारा दिन दम घुटता है ,तो वे पड़ोसन की चौखट पर पहुँच जाती है ,चुगली का अधूरा ग्रन्थ लिखने को!वैसे भी खाली दिमाग शैतान का घर होता है !मुझे याद आ रहा है ,किसी विद्वान् का कथन कि "निंदा का जन्म ,हीनता और कमजोरी से ही होता है!"
     निंदा ,बुराई ,चुगली करने वाले को "निन्दक "कहा जाता है !निन्दक मुख्यता दो प्रकार के होते है-सामान्य निन्दक और मशीनरी निन्दक !सामान्य निन्दक वे निन्दक होते है ,जो परिस्थितयों के अनुसार ,कम या ज्यादा लोगों की सामान्य रूप से चुगली -निंदा करते है!और मशीनरी निन्दक ,वो निन्दक होते है ,जो चालू मशीन की तरह,लगातार चुगली-निन्दा करते ही रहते है !वे रुकने का नाम ही नहीं लेते है !मशीनरी निन्दक ,सामान्य निन्दकों से ज्यादा खतरनाक होते है !और मशीनरी निन्दकों में, सामान्य निन्दकों से कहीं ज्यादा हीनता और कमजोरी होती है !
     दोनों प्रकार के निन्दकों में एक बात कॉमन है कि दोनों ही अपने अहम की संतुष्टि के लिए ,चुगली -निन्दा का सहारा लेते है और इनके अंतर में अकेलापन व् खालीपन भी संभवत होता है !काश ,कोई इनको समझा पाता कि जीवन का असली आनंद परोपकार ,कल्याण और ईश्वर के प्रति भक्ति आदि उच्च भावनाओं में है !दोनों ही निन्दक अपना और अपने सामने वाले श्रवणकारी शिकार का समय नष्ट कर रहे होते है !
     मौहल्ला चाहे कोई भी हो ,वहाँ थोड़ा या ज्यादा चुगली-निन्दा का साम्राज्य रहता ही है !"तारक मेहता"वाली 'गोकुलधाम सोसाइटी 'सब जगह थोड़ी होती है!मैंने एक मौहल्ला ऐसा भी देखा है ,जहाँ अंदर ही अंदर चुगली-निन्दा चलती है !पर इस मौहल्ले की ख़ास बात ये है कि यहाँ कभी झगड़ा नहीं होता !सब संभ्रांत परिवारों के स्याने लोग है!मैं तो यहीं कहूंगा कि "चुगली का मज़ा लेने वाले ,तेरी भी चुगली हो रही है ,मौहल्ले में !"
     मेरी नज़र में ,मौहल्ला सदभाव और सहयोगपूर्ण होना चाहिए !दिन में कितनी बार हम एक-दूसरे के मुँह -माथे लगते है !जरूरत ,सुख -दुःख में ,कम -ज्यादा एक-दूसरे के काम आते ही है! क्या ये छोटी बात है ?मौहल्ला भी एक वृहद परिवार है और पडोसी इस परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा!सारी उम्र जब साथ रहना है ,तो शूद्र और निम्नतर व्यवहार क्यों ?
    समझदारी इसी में है कि पहले तो किसी निन्दक को अपने पास बैठने न दें!और यदि आप ऐसा न कर पाएं ,तो उसे स्पष्ट बोलने का साहस अवश्य दिखाएँ कि किसी की बुराई हमसे न करें !हमारी फितरत सबसे मेलजोल वाली है !

Twitter पर @zoomtv: "Bollywood @ 13 megapixels - Gandhi Ji ke ...

     एक बार आपने निन्दक से किसी की चुगली -निन्दा सुन ली ,तो उसे आगे का रास्ता मिल जायेगा !क्योंकि आपको मज़ा आने लगता है ,दूसरों की बुराई सुनने में !तब आपको निन्दक अपना सगा रिश्तेदार लगने लगता है!आप उस पर अंधविश्वास करके, अपने भेद देने लगते है और वह महान निन्दक आपको कहाँ-कहाँ मशहूर कर देता है ,आपको पता चलना तो दूर ,आईडिया तक नहीं होता आपको, कि आप बदनाम हो चुके है !
     ऐसे निन्दक किसी न किसी बहाने आपके दिल और घर में घुसते है !अपनी तारीफ और इज्ज़त ये मौहल्ले के हर घर से चाहते है !पर दूसरे की इज्जत का जनाजा हर वक़्त ,निन्दा कर-कर निकालते रहते है !माफ़ कीजियेगा ,एक कहावत है कि -"ये गूं भी वहीं खाते है ,जहाँ की चुगली करते है !"
     यदि मौहल्ला "चुगली मौहल्ला"है,तो पड़ोसियों का दोगलापन और झूठे रिश्ते हमेशा आपको तकलीफ देंगे !सकारात्मक /पॉज़िटिव विचार,परस्पर सहयोग और सम्मान से हम  एक -दूसरे के जीवन में खुशबू बिखेरें -ऐसा विचार मन में ला,प्रण लें कि न बुरा कहेंगे ,न बुरा सुनेंगें !

Buy Sudha Gift & Toys Point Three Monkeys of Mahatma Gandhi ...


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा