6/26/20

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने ,10 वीं व 12 वीं कक्षाओं की परीक्षायें रद्द की !#बर्बाद इंडिया /मनोज बत्रा (एडिटर )

बड़ी खबर 

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने ,10 वीं व 12 वीं कक्षाओं की परीक्षायें रद्द की !




25 जून ,2020 . 
नई दिल्ली (भारत )(एजेंसियां ). 
(मनोज बत्तरा द्वारा ).

     कोरोना -संकट के चलते ,बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ,सी बी एस ई और आई सी एस ई बोर्ड ने ,10 वीं व 12 वीं कक्षाओं की,जुलाई में होने वाली परीक्षाओं के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है !केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और दोनों बोर्डों ने कोर्ट को इस सम्बन्ध में सूचना दी!कोर्ट परीक्षाएं रद्द करने की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था !
     सी बी एस ई द्वारा परीक्षाओं का आयोजन बाद में किया जायेगा !तब 12 वीं कक्षा के छात्रों के पास परीक्षा में शामिल होने या पिछली कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर, मूल्यांकन का रास्ता चुनने का विकल्प रहेगा!किन्तु 10 वीं कक्षा के छात्रों के पास फिर से परीक्षा का विकल्प नहीं होगा!
     जबकि आई सी एस ई बोर्ड ने कहा ,कि उसके पास फिर परीक्षा कराने का विकल्प नहीं है !


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा

https://www.youtube.com/watch?v=B0YAOkRlqHo&t=13s&fbclid=IwAR35oAyFjXlgi9hR-T6N73KxwHaH-mLgdVOI93YOTX1d6G-Ft5KU2ocN6Ws