12/29/21

भारत के सबसे बड़े ब्यूटी- पेजेंट(pageant ) के ग्रैंड फिनाले में ,फॉरएवर (FOREVER) मिस पटियाला बनी सुश्री समिधा बत्रा ! -बर्बाद इंडिया न्यूज़ / मनोज बत्रा (एडिटर) !

भारत के सबसे बड़े ब्यूटी- पेजेंट(pageant ) के ग्रैंड फिनाले में ,पत्रकार मनोज बत्रा की सुपुत्री सुश्री समिधा बत्रा ने लगाए सफलता के अम्बार,रचा इतिहास -

5000 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए,टॉप 250 में स्थान बनाकर,फॉरएवर मिस पटियाला बनी सुश्री समिधा बत्रा ! 

मुख्य बिंदु -

* समानान्तर प्रतियोगिताओं की भी एक साथ crowning  होने के कारण,सुश्री समिधा बत्रा का नाम वर्ल्ड -रिकॉर्ड में भी आने का चांस!

** एम्बेसडर -पद व आगामी मिस वर्ल्ड सौंदर्य -प्रतियोगिता में भी मिली डायरेक्ट एंट्री  व आजीवन मेम्बरशिप !

*** पिंक सिटी जयपुर के आलिशान फाइव स्टार होटल 'मर्रीओट ' में हुआ,देशी -विदेशी पत्र -पत्रिकाओं हेतु सुश्री समिधा बत्रा का फोटो -शूट व भव्य कार्यक्रम !

**** धारावाहिक 'कुंडली भाग्य ' फ्रेम रुचिता (मेघा ) व मशहूर एंकर उज्जवल ने की कार्यक्रम में शिरकत !
 
***** पंजाब मुख्यमंत्री ,राज्यपाल  व डी. सी. पटियाला ने नहीं की, कोई  आर्थिक मदद !

****** भारत में महिला -सशक्तिकरण हेतु ग्रामीण -लेवल पर भी ऐसी प्रतियोगिता हो,पत्रकार मनोज बत्रा ने की, कंपनी CEO से मांग !!
 
******* नारी -सशक्तिकरण व विकास आदि  हेतु ऐसे  प्रभावशाली  वैश्विक -मंचों का  सुश्री समिधा बत्रा ने किया समर्थन !

राजपुरा ,पंजाब ( 23 दिसंबर ,2021 ). (ईश्वर आज़ाद द्वारा ). 

     प्रसिद्ध फिल्म -अभिनेता स्व. सुशांत सिंह राजपूत के 'छोटा शहर ,बड़े सपने ' वाले व्यक्तित्व का अनुसरण करते हुए,फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड्स,जयपुर द्वारा आयोजित ,भारत के सबसे बड़े ब्यूटी- पेजेंट ' मिस इंडिया- 2021'  के ग्रैंड फिनाले में पहुंचकर,पत्रकार मनोज बत्रा की सुपुत्री सुश्री समिधा बत्रा ने सफलता के अम्बार लगाते हुए , इतिहास रच डाला  ! उक्त चार दिवसीय सौंदर्य -प्रतियोगिता में ,5000 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए ,टॉप 250 में स्थान बनाकर ,सुश्री समिधा बत्रा फॉरएवर मिस पटियाला का चमचमाता चांदी व डायमंड -वर्क किया हुआ ताज ,सम्मानपूर्वक उड़ा लाई !
मु
                                            सुश्री समिधा के रैम्प-वॉक और crowning के वीडियो -1


     सुश्री समिधा बत्रा की अन्य उपलब्धियों की बात करें ,तो अब वे उक्त कंपनी के उद्देश्यों ,नीतियों व  कार्यक्रमों का एम्बेसडर -पद के माध्यम से ,विश्व -भर में प्रचार-प्रसार कर पाएंगी! उन्हें आगामी मिस वर्ल्ड सौंदर्य -प्रतियोगिता में भी डायरेक्ट एंट्री  व उक्त कंपनी में आजीवन मेम्बरशिप मिल रही है !

                                          सुश्री समिधा के रैम्प-वॉक और crowning के वीडियो -2


     उक्त प्रतियोगिता के साथ  'मिसेज इंडिया व  मिस्टर इंडिया -2021 'प्रतियोगिताएं भी समानान्तर रूप से चली। समानान्तर प्रतियोगिताओं की भी एक साथ crowning  होने के कारण,सुश्री समिधा बत्रा का नाम वर्ल्ड -रिकॉर्ड में भी आने का चांस बन गया है !



'फॉरएवर' की डायरेक्टर व कोच शैलजा ,सुश्री समिधा की crowning करते  हुए!

     पिंक सिटी जयपुर के आलिशान फाइव स्टार होटल 'मर्री ओट 'में,,देशी -विदेशी पत्र -पत्रिकाओं हेतु सुश्री समिधा बत्रा का फोटो -शूट भी,विभिन्न लोकेशंस पर , प्रोफेशनल फोटोग्राफरों द्वारा किया गया ! उक्त होटल में फॉरएवर के इस  भव्य कार्यक्रम  में धारावाहिक 'कुंडली भाग्य ' फ्रेम रुचिता (मेघा ) व मशहूर एंकर उज्जवल ने भी शिरकत की और अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे!,

सुश्री समिधा, धारावाहिक 'कुंडली भाग्य 'फ्रेम रुचिता (मेघा ) के साथ !


सुश्री समिधा का एक मॉडलिंग अंदाज !

     फॉरएवर मिस पटियाला सुश्री समिधा बत्रा,उत्तर भारत की प्रसिद्ध  चंडीगढ़ युनिवर्सिटी में बी. कॉम की छात्रा है और वे पंजाबी फिल्म 'मांजा' में लीड रोल तथा  'पिंड दा विकास' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय कर चुकी है!एक्टिंग ,मॉडलिंग ,निर्देशन,,लेखन ,अध्यापन ,समाज-सेवा आदि सुश्री समिधा के कार्य क्षेंत्र है !




सुश्री समिधा पूर्ण विश्वास के साथ रैंप-वाक करते हुए!


     फॉरएवर मिस पटियाला सुश्री समिधा बत्रा ने कहा कि इन सौंदर्य -प्रतियोगिताओं में बाहरी सुंदरता के साथ-साथ;अंदर की सुंदरता की भी परीक्षा होती है!व्यक्तित्व में निखार आता है !छोटी सोच को त्यागकर ,नारी -सशक्तिकरण व विकास आदि  हेतु ऐसे  प्रभावशाली  वैश्विक -मंचों से जुड़कर,अपने समाज ,देश व सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए कार्य करने चाहिए!


सुश्री समिधा को मिला फॉरएवर आजीवन सदस्यता प्रमाण-प त्र !


     दैनिक ट्रिब्यून और मिसेज इंडिया  कंचन शर्मा  से पुरस्कृत साहित्यकार,पत्रकार,फिल्म-निर्देशक और फॉरएवर मिस  पटियाला सुश्री समिधा बत्रा के पिता मनोज बत्रा ने उक्त कार्यक्रम में, कंपनी के मालिक राजेश अग्रवाल ,सहकर्मियों,मीडियाऔर दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि -  एक बेटी लेकर इस कार्यक्रम में आया था,किन्तु 250 बेटियों की  यादों को साथ लेकर जायेंगे! इस शो के बाद  ब्यूटी ,फैशन और मॉडलिंग के मायने बदल जायेगे ,क्योंकि 'फॉरएवर ' ने लीक से हटकर कार्य किया है !  भारत में महिला -सशक्तिकरण हेतु ग्रामीण -लेवल पर भी ऐसी प्रतियोगिताये आयोजित  होनी चाहिए! इससे भारत में  नारी -शक्ति का एक बड़ा साम्राज्य विकसित हो जायेगा !


सुश्री समिधा को मिला फॉरएवर मिस पटियाला का प्रमाण-पत्र !


     पत्रकार मनोज बत्रा ने आगे मीडिया को बताया कि उन पर पारिवारिक व आर्थिक विषम परिस्थितियों का बेहद दबाव रहा बेटी समिधा के  उज्जवल  भविष्य हेतु  पंजाब मुख्यमंत्री ,राज्यपाल  व् डी सी पटियाला से उन्होंने आर्थिक मदद की मांग भी की ,जोकि अभी तक उन्हें नहीं मिली है!


सुश्री समिधा की ऑडिशन -रिपोर्ट !


     इस प्रतियोगिता में पत्रकार मनोज बत्रा ,उनकी पत्नी छाया बत्रा तथा छोटी बेटी समीक्षा बत्रा ने भी ,फॉरएवर सुश्री समिधा बत्रा की हौंसला -अफजाई हेतु हूटिंग और रैंप-वाक की !


सुश्री समिधा अपने माता-पिता और छोटी बहन के साथ ,रैंप पर !


नोट /सभी लिंक्स -

सुश्री समिधा की  grand  finale से जुडी पोस्ट -लिंक /forever instragram -





   
20 000 से अधिक google -रैंकिंग के साथ ,सुश्री समिधा की FSIA PROFILE-लिंक - :





FOREVER की main  website -

FOREVER  youtube -/लाइव वीडियो देखे ,कृपया !





                              चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा









11/5/20

इंडिया टाइम्स हिंदी का इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल ! उड़ने वाली कार में; अब मनाइये हनीमून !-बर्बाद इंडिया न्यूज़ / मनोज बत्रा (एडिटर)

आश्चर्यजनक 

इंडिया टाइम्स हिंदी का इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल !

उड़ने वाली कार में; अब मनाइये हनीमून !

  नई दिल्ली ,4 नवंबर ,2020 . (मनोज बत्तरा द्वारा ). 

     कुदरत अपने चमत्कारों से तो मानव को आश्चर्यचकित करती ही है,विज्ञान भी उसे विस्मित करने में ,कोई कसर नहीं छोड़ता !आवश्कयता अविष्कार की जननी होती है ,ये बात विज्ञान -जगत अच्छे से समझता है ,शायद इसीलिए वह मानव -जाति की इच्छाओं,सपनों और उसके सुगम जीवन आदि का सम्मान करते हुए ,अद्भुत और आश्चर्यजनक अविष्कारों का निर्माण करता रहता है!



     आज विज्ञान की सहायता से ही कल्पनाशील और सुख -इच्छुक मानव,समुन्द्र के अंदर शादी और हनीमून तक मना लेता है !अब उसकी इन इच्छाओं को आकाश में भी पूरा किया जा सकेगा ! जी हाँ ,अब विज्ञान मानव के हनीमून हेतू लाया है ,एक उड़ने वाली कार !



     इंडिया टाइम्स हिंदी के अनुसार ,स्लोवाकिया की क्लेनविजन फर्म की अद्भुत यह कार, अचानक 3 मिनट में ही ,हवाई जहाज में बदल जाती है ! जमीन पर चलने के साथ-साथ यह आकाश में भी उड़कर गति करती है !अभी हाल ही में 1500 फीट ऊँची उड़ान भरकर ,इस कार ने सफल टेस्ट पास किया है ! 200 किलोग्राम से अधिक का भार उठाने वाली यह अद्भुत कार ,18 लीटर प्रति घंटा ईंधन खपत करती है !इस कार को प्रोफेसर स्टीफन क्लेन ने डिजाइन किया है !निकट भविष्य में ये कार्रें आकाश में टैक्सी के रूप में भी उड़ती दिखाई देंगी !



     धिक जानकारी और इसकी उड़ान का सफल परीक्षण देखने हेतू कृपया इस लिंक पर क्लिक कीजियेगा !


                 


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा


10/12/20

  उस संडे को उनकी अचानक कॉल आई ,तो मैंने आश्चर्य से ,शिल्पा जी से पूछा -'संडे को ऑफिस खुला है ?'वे तपाक से बोली -'हाँ ,आज आधा दिन मेरी ड्यूटी लगी है !अरे ,काम करना है ,तो नखरा कैसा ?'

कितना सटीक बोला शिल्पा 'शैली 'जी ने !बिना काम किये ,लक्ष्यों को कैसे प्राप्त किया जा सकेगा?बिना सामूहिक -कर्म के मानव -सभ्यता का विकास कैसे संभव होगा ?बिना कर्म के हम दुनिया को कैसे सुन्दर बना पायेंगे ?-ऐसे ही तमाम सवाल मेरे मन में कौंध गए !फिर सच भी तो हैं -

"दुनिया में रहना है ,तो काम कर प्यारे !सबको हाथ जोड़, सलाम कर प्यारे !

वरना ये दुनिया जीने नहीं देगी ,मरने नहीं देगी !"

बातों का सिलसिला ,आगे बड़ा ,तो शिल्पा जी बोली -'जे अस्सी ,सिर मिलाये है ,तो अग्गे वध्धों !आपका लास्ट कुछ डयूज पेंडिंग है !हाथी निकल गया है ,पूंछ बाहर है !'

मैंने इसके लिए टाइम माँगा ,तो उन्होंने कहा -'ग्रेस पीरियड है!अब आगे मेरे हाथ में नहीं है !आप इंतजाम कीजिये !'

खैर ,रब का आदेश था ,तो अपना बेस्ट देना था और मैंने अपने प्रयासों को दोगुना करके ,ठोस फैसले लेकर अपना बेस्ट दिया और सब क्लियर किया !

पर आगे कुछ और अड़चन आ गई ,तो एक हफ्ते के बाद शिल्पा जी ने कहा -'अब सिस्टम से और आगे अकेले लड़ नहीं सकती!तभी आपको बता रही हूँ .... '

खैर ,मैंने सिस्टम को फॉलो करते हुए ,फिर तुरत एक्शन लिए !दरअसल मैं शिल्पा जी के वजूद ,सब्र और  कर्म -आराधना  आदि के समक्ष,अंदर से नत -मस्तक  हूँ ,उनको नीवा कैसे होने दे सकता था ! 

एक हफ्ता फिर बीत गया !

मैं परेशान था कि शिल्पा जी की कोई कॉल नहीं आई ,एक हफ्ते से !कहीं वे काम को सिरे चढ़ाने के चक्कर में ,कोई टेंशन तो नहीं ले रही !मुझसे रहा न गया ,तो मैंने उन्हें सन्देश भेज दिया !मेरे समर्पण को यही कर्तव्य लगा -

'शिल्पा जी ,अगर सिर जोड़े है ,तो लड़ाई अकेले क्यों ?आप बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिये !मुझे ऐसे मेटर्स को सॉल्व करना आता है !'

दो दिन तक उनका कॉल नहीं आया तो ,मुझे उनकी बेहद चिंता होने लगी !मैंने उन्हें कॉल करना ही ठीक समझा !

आगे की बातचीत के प्रमुख अंश :-

'हेलो ,शिल्पा जी आपको याद दिलाने के लिए फोन किया है कि हमारे बीच एक दोस्ती भी है !'-मेरी बात सुनकर वे खिलखिला दी ,तो मैंने उनसे आगे कहा -'आपकी चिंता हो रही थी !वो ऑफिशियल- मेटर अगर सॉल्व नहीं हो रहा है ,तो आप बिल्कुल भी चिंता न करें !हम कोर्ट का सहारा लेंगें!'

'नहीं ,वहाँ तक नौबत नहीं आयेगी !आपका काम सॉल्व हो गया !'


9/20/20

साढ़े सात ,पौने उन्नीस जैसे पहाड़े बोलता है ,गणित का ये महान सम्राट! इस शख्स हेतू पंजाब मुख्यमंत्री से माँगा है ,आर्थिक पैकेज !@पत्रकार मनोज बत्रा

बर्बाद इंडिया टेलीविज़न !

साढ़े सात ,पौने उन्नीस जैसे पहाड़े बोलता है ,गणित का ये महान सम्राट!

 इस शख्स हेतू पंजाब मुख्यमंत्री से माँगा है ,आर्थिक पैकेज !@पत्रकार मनोज बत्रा 

दिनांक -20 सितम्बर ,2020 . 

फिल्लौर (पंजाब ). (मनोज बत्तरा द्वारा ). 

     देखने में मासूम ,भोला -भाला और गरीब ये शख्स गढ़ा रोड़ ,फिल्लौर ,पंजाब का रहने वाला है !पर कुदरत ने इनको ऐसी नेमत बक्शी है कि अच्छे पढ़े -लिखे लोग भी ,गणित के मामले में ,इनके सामने चारों खाने चित्त है !ये पौने एक ,सवा एक ,डेढ़ ,पौने दो ,सवा दो ,ढाई ,पौने तीन..... जैसे पहाड़ों को बखूबी सटीकता के साथ बोल लेते है !



     अब ये शोध का विषय हो सकता है कि ये शख्स कैसे ,इतने मुश्कित पहाड़ों को बोल पाता है ,जबकि ऐसे पहाड़े स्कूल में तो कभी पढाये गए ही नहीं और न ही आधुनिक तकनीक के चलते ,हम सब साधारण पहाड़ों  को भी ,अच्छे से याद कर पाये !

     'बर्बाद इंडिया 'मानता है कि इस शख्स का कांसेप्ट यूनिक है ,शोध का विषय है !इसलिए 'बर्बाद इंडिया 'इनकी आर्थिक दशा सुधारने हेतू 5 लाख रूपए,सरकारी नौकरी और  उत्साहित करने के लिए राजकीय-सम्मान की मांग ,पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह से करता है ! कृपया वे इस शख्स को खोज कर पुरस्कृत करें !

     यहाँ बताने योग्य है कि पूर्व में ,इस पत्रकार की प्रार्थना पर ,पंजाब के मुख्यमंत्री 5 लाख रूपये का चेक ,एक बीमार प्रसिद्ध फिल्म कलाकार को भिजवा चुके है !



     बर्बाद इंडिया टेलीविज़न पर, इससे सम्बंधित वीडियो देखने हेतू लिंक इस प्रकार है -

     https://www.youtube.com/watch?v=yoPskQEcwXk


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा
-मुख्य कार्यकारी अधिकारी (चैनल )




9/18/20

रब को भक्त के सामने हाथ जोड़ते ,किसी ने देखा है ? -बर्बाद इंडिया न्यूज़ / मनोज बत्रा (एडिटर)

टेली-कलिंगनार !

पाठक ,कृपया किसी भी बात को अन्यथा न लें !

रब को भक्त के सामने हाथ जोड़ते ,किसी ने देखा है ?

दिनांक -18 सितम्बर ,2020 . 

राजपुरा -चंडीगढ़ (पंजाब ). (मनोज बत्तरा द्वारा ). 

    रब को भक्त के सामने हाथ जोड़ते ,किसी ने देखा है ?मैंने देखा है !दो दिन से बोल रही है कि 'मुझसे हाथ जुडवा लो ,पर उस ऑफिस वाली समस्या का, हल आज ही निकालों !नेगेटिविटी आ जायेगी और फिर मेरे रेपुटेशन का भी सवाल है !'


    ये कोई और नहीं ,मेरे जीवन की वो 'गॉड -पर्सन 'है ,जिन्होंने विषम -परिस्थितियों में मेरा साथ निभाया और मेरे जीवन की दिशा को बदल दिया !अब इतनी शक्ति तो ,रब में ही होती है !यहाँ रब तुल्य प्रिय सखी से पूछना चाहता हूँ कि आखिर क्यों ,रब की मर्यादा का हनन कर रही हैं ?कहीं रब भी ,हाथ जोड़ते है ,भक्त के सामने ?

    कृपया पाठक भी इस बात को अन्यथा न लें !किसी भी रिश्तें की ,चाहे वो दोस्ती का रिश्ता भी हो ,सार्थकता अपनेपन ,परस्पर विश्वास और श्रद्धा (रब के जैसी पवित्रता )से ही है!

    खैर ,मैंने उन्हें समझाया (देखो जी ,रब को समझा रहा हूँ !),कि 'आपका भाग्य मुझसे जुड़ चुका है ,वह काम करेगा !निश्चित रूप से समस्या हल होगी !विधाता आपका रेपुटेशन ख़राब नहीं होने देगा !अरे ,आपके आने से ,तो मैं बहुत स्ट्रांग हो गया हूँ !टेंशन लेनी बंद कर दी है ,मैंने!सुख हो,या दुःख हो ,महापुरुषों की तरह एक समान रहता हू !मैं हरसंभव ,निरन्तर कोशिश करके ,समस्या के प्रति सफलता का परिणाम दूंगा !'

     मेरी सखी की साख का सवाल था ,इसीलिए फिर मैंने उस समस्या को मन में 'गोल'माना और चिलचलाती धूप और गर्मी में ,पसीने व भूख-प्यास की ,परवाह  किये बगैर ,रास्तों की तलाश में जुट गया !पर मेरे साथ भी वही हुआ ,जो अक्सर होता है ,सब जगह से ना हुई!अंततः मेरे भेजे गए मैसेज का ,मेरे फ़ोन पर रिप्लाई आया कि मैं आपकी समस्या हल कर देती हूँ !खैर ,उन्होंने झट से समस्या ,बिना कोई ज्यादा सवाल किये,हल कर दी !उनकी मित्रता और अपने प्रति सम्मान देख ,मैं आत्म-विभोर था !उन्हें प्रत्युत्तर में ,अपनी दुआयें और धन्यवाद के शब्द ही दे पाया !

    मेरी सखी खुश थी !पर अंदर ही अंदर मुझे अफ़सोस भी हो रहा था कि आज तेरा एक उसूल टूटा है !क्या तू लोगों की सहायता ,भविष्य में अपनी सहायता पाने हेतू करता है !मैंने इस सम्बन्ध में सखी से भी कहा कि 'आज मैंने ऐसे अपने जीवन का यू-टर्न लिया !मैं बिल्कुल भी ऐसा नहीं हूँ !'मेरी इस बात पे ,वे तपाक से बोली-'कभी -कभी यू -टर्न लेने से भी ,सफलता मिल जाती है !'

     उनके शब्द गंभीर लगे !चिंतन -मनन किया तो लगा की सखी ,सोलह आने सही बोल रही है !पर क्या दोस्तों !आने -दोआने चलते है अभी?

    'सब आपकी वजह से है ,सखी !'मैंने आगे उनसे कहा !

    'अरे नहीं ,घर के लोग मुझे भाव नहीं देते,और एक आप हो ,तारीफ पे तारीफ किये जातें हैं !ये मेरा रूटीन व्यवहार है !' सखी ने मुझसे हँसते हुए कहा !

    'ओहो ,तो आप अंदर और बाहर से एक जैसे हैं !'मैंने भी मस्ती में उनसे कहा !

    'आज आपकी जुबान,लगन और कर्तव्यनिष्ठा देखकर ,मैं कह सकती हूँ ,कि आप सिंगल पर्सन है ,जिन पर मैं ट्रस्ट कर सकती हूँ !'सखी के आगे कहे ये शब्द, मैंने रिवॉर्ड मानकर ,उन्हें शुक्रिया कहा !

    जीवन में एक इंसान भी ,आप पर सच्चे मन से विश्वास कर लें ,तो आपका जीवन सफल है !जीवन में इससे ज्यादा कुछ चाहिए आपको ?भाई ,मुझे तो चाहिए ,अगर इनके हाथ का बना खाना मिल जाये ,तो मज़ा आ जाये !'पर सखी साहिबा !आप थक जाओगे खिलाते -खिलाते !पेटू हूँ मैं !और लोग पता क्या कहेंगे ,देखो जी देखों ,रब भक्त को भोग लगा रहे है !'

    वैसे इसमें बुरा भी क्या है ?सखा -भाव में रब भी ,बराबर के हक़दार है भोग लगाने के लिए !

   वैसे दोस्तों !मेरी ये सखी कौन है ?

   शिल्पा 'शैली' और रेखा 'रुद्राक्षी' तो बिल्कुल भी नहीं है ! 


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा