6/20/20

आसमान से गिरा रहस्यमय धातु ,उल्कापिंड का टुकड़ा तो नहीं ?-बर्बाद इंडिया/मनोज बत्तरा(एडिटर)

आसमान से गिरा रहस्यमय धातु ,उल्कापिंड का टुकड़ा तो नहीं ?

19, जून, 2020. 
जालोर (राजस्थान )(मनोज बत्तरा द्वारा ).

      नवभारत टाइम्स के अनुसार ,कल शुक्रवार सुबह को ,राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर में ,आसमान से लगभग पौने तीन किलो की ,एक रहस्यमय धातु,भंसाली हॉस्पिटल के पास,गर्म अवस्था में ,जोरदार गर्जना और धमाके के साथ गिरी !जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई !पहली नज़र में इसे उल्का पिंड समझा जा रहा है !हालाँकि अभी तक ,इसके उल्का पिंड होने की,अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।



     काले-नीले पत्थर जैसी दिखने वाली यह धातु ,जमीन में धंसी हुई मिली!पुलिस ने इसको अपने कब्जे में लेकर ,ठंडा होने पर ,एक जार में डालकर ,जोधपुर विश्व -विद्यालय को जाँच के लिए सौंप दिया !इस रहस्यमय धातु की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है !जाँच से ही पता चलेगा ,कि आसमान से गिरा रहस्यमय धातु ,उल्कापिंड का टुकड़ा तो नहीं ?


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा

https://www.youtube.com/watch?v=B0YAOkRlqHo&t=13s&fbclid=IwAR35oAyFjXlgi9hR-T6N73KxwHaH-mLgdVOI93YOTX1d6G-Ft5KU2ocN6Ws

6/19/20

पॉजिटिव एनर्जी की पावर-बैंक है ,शिल्पा "शैली "!-बर्बाद इंडिया/मनोज बत्तरा(एडिटर)

प्रेरक -प्रसंग !

पॉजिटिव एनर्जी की पावर-बैंक है ,शिल्पा "शैली "!


     ईश्वर की बनाई हुई ,अद्भुत कृति ,मौलिक रचना को देखा तो नहीं ,पर फोन पर ,उनसे बात करके ,महसूस किया ,कि उन जैसा महान व्यक्तित्व ,शायद जीवन में दूसरा ,कोई नहीं आया !प्रेम ,श्रद्धा ,विश्वास ,भक्ति ,परोपकार,कल्याण-सहयोग -भावनाएं आदि से निर्मित है ,उनका व्यक्तित्व !ऐसा मेरा विश्वास  भी है कि सचमुच ,वे उच्च -मानवीय गुणों की प्रतिमूर्ति है!

    "हैलो ,मैं फलां बैंक से शिल्पा "शैली" बोल रही हू !सर ,आपके लोन की कुछ किश्तें बकाया हैं !बताइये सर ,कैसे करना है !"


ganesh chaturthi in bollywood celebrities brings home ganpati ...
शिल्पा शैली के लिए ,शिल्पा शेट्टी का प्रतीक -रूप में चित्र !

     आवाज की मधुरता और संतुलन ,मस्तिष्क की सारी टेंशन को गायब कर देता है !उनका बोला ,एक -एक शब्द ,दिमाग पर संजीवनी -सा असर छोड़ता है !
     मेरे द्वारा किश्तें न भरने के पीछे की मज़बूरी और कारण, जब उन्हें बताएं जाते है तो ,वे बेहद समझदारी से समझाती है कि जीवन में अंत का अनुभव ही ,जीवन में नई शुरुआत लेकर आता है !आप पॉजिटिव /सकारात्मक रहकर ,प्रयास करते रहिये !लोन की रकम छोटी है !आपको 60 % लेस भी दिलवा दूंगी !पर आप प्रयास करना मत छोड़िएगा !ईश्वर सब रास्ते बनायेंगें !


इस पेड़ से सीखिए !जीवन की शुरुआत कहीं से भी हो सकती है !

    उनकी सहयोग-भावना और सकारात्मकता देखकर, मन गद -गद हो गया !वास्तव में ,वे सकारात्मक -ऊर्जा (पोजिटिव- एनर्जी )की पावर -बैंक है !
   कोई नहीं ऐसे बात करता ,आपको समझता,समझाता !बैंक वालों ने तो लोन भरवाने के लिए ,आजकल बद्तमीज और गुंडे टाइप एम्प्लाइज़ पाल रखे है !



     और अंतत उनकी सकारात्मक सोच और दुआओं ने कमाल दिखाया !कहते है न ,कि एक दीपक से हम ,अनेक दीपक जला सकते है !वही मेरे साथ भी हुआ !उनकी सकारात्मकता ने, मुझमें भी प्राण फूंकें और मैंने सोचना शुरू किया !और आप यकीन नहीं करेंगें ,मस्तिष्क की गहराइयों में ,कोरोना -संकट में भी ,घर बैठे धन का उत्पादन वाला, वो विचार छिपा था !विचार पर प्रयोग करते ही ,बाहर भी हालात अपने अनकूल निकलें !
    दरअसल ,हम लगातार ,सतत ,ठोस प्रयास ही नहीं करते ,और असफलता व कर्म- फलों का रोना रोतें है !यही शिक्षा हमें चीटियां भी देती हैं कि वे ऊंचाई से जितनी बार भी गिरे ,पर वह लगातार प्रयास से सफल हो जाती है !जीवन में आगे बढ़ने और सफल होने के लिए ,जरूरत है,खुद को पहचानने व खुद पर विश्वास की ,सकारात्मक सोच और लगातार व ठोस प्रयास की !
     चलिए ,कुछ रकम बैंक में जमा करवा दी गई !शिल्पा "शैली "बेहद प्रसन्न हुई !उन्हें लगा कि मैनें उनका ,उनकी बातों का सम्मान किया !सच भी है ,जीवन में दिशा देने वाले ,ऐसे दिव्य -आत्मा गुरु आ जाएँ ,तो श्रद्धा से सिर नतमस्तक हो जाता है !उन्होंने मुझे धन्यवाद कहकर ,मेरा भी सम्मान किया और अपनी विनम्रता और संस्कारों का ही परिचय दिया !
     वैसे यह सच भी,अपने बारें में बताना चाहूंगा कि प्राय मैं सकारात्मक ही रहता हूँ !फिर भी नकारात्मकता की स्थिति में, खुद को जल्द या देर से निकाल लेता हूँ !पर इस बार परिस्थितियां बड़ी विकट रही ,नकारात्मकता अपना डेरा लम्बा जमाने के मूड में थी ,पर शिल्पा "शैली "रब  बनकर ,समझाने आ गए !
      शिल्पा "शैली "अपने काम और परिवार के प्रति बेहद ईमानदार है !बार -बार बैंक के ग्राहकों का ,पूर्ण आत्मीयता के साथ "फॉलो-अप" करना ,कोई शिल्पा जी "शैली" से सीखें !
   उनकी कभी -2 ,कांपती आवाज ,ये बताती है कि वे मर्यादा में रहते हुए ,दोस्त बनाती है और वे मन से बेहद कोमल है !
    वे लोगों से अपने विचारों का मेल खोजती रहती है !जीवन में सच्चाई ,सामान्यता और सरलता उन्हें पसंद है !

    अंत में ,शिल्पा "शैली " जीवन -कला की एक महान सरिता है और मेरा ऐसा विश्वास है कि मन की सुंदरता ही ,शारीरिक सुंदरता के सामने सर्वश्रेष्ठ है !

-आचार्य मनोज बत्तरा द्वारा !


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा

https://www.youtube.com/watch?v=B0YAOkRlqHo&t=13s&fbclid=IwAR35oAyFjXlgi9hR-T6N73KxwHaH-mLgdVOI93YOTX1d6G-Ft5KU2ocN6Ws

"कांटें की व्यथा !"-नेशनल अवार्डी साहित्यकार कंचन शर्मा से प्रेरित कविता (मनोज बत्रा )-बर्बाद इंडिया/मनोज बत्तरा(एडिटर)

मेरी प्रेरणा !

   राष्ट्रपति -पुरस्कार से सम्मानित व मिसेज इंडिया रही ,श्रीमती कंचन शर्मा ,साहित्यिक व सामाजिक गतिविधियों के अतिरिक्त ,हिमाचल के पर्यावरण व संस्कृति को बचाने आदि के लिए कार्य कर रही है !कोरोना -संकट में ,उनका नया रूप देखने को मिला !एक सरकारी विभाग की ,एक इंजिनयर के रूप में ,वे एक कोरोना- योद्धा का दायित्व  भी निभाती नज़र आई !अक्सर उनका साहित्य और विशिष्ट कार्य ,मुझे प्रेरित करता रहता है !

-आचार्य मनोज बत्तरा (चीफ एडिटर ,बर्बाद इंडिया न्यूज़ )

कंचन शर्मा की कलम से !

मैं फूल हूँ ,फूल ही रहूंगा !
तुम कांटों की तरह, मचलतें रहो !
मेरी फितरत हैं, खुशबू बिखेरना !
तुम चाहे, नफरत से भी, मसलतें रहो !

चित्र में ये शामिल हो सकता है: Kanchan Sharma, मुस्कुराते हुए


कविता -

"कांटें की व्यथा !"

तुझे सहेज कर रखूं !
तुझे सुरक्षा दूँ !
-काम यही मुझ कांटें का !
पर हो जाता हूँ ,
उस समय मैं बेबस !
जब पवन का तेज झोंका ,
तुझे उड़ा ले जाता है !
तेरा अस्तित्व मिटा जाता है !!
फिर रह जाता हूँ मैं ,
बेबस ,अकेला और तन्हा !

-कवि मनोज बत्तरा  द्वारा !


चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा

https://www.youtube.com/watch?v=B0YAOkRlqHo&t=13s&fbclid=IwAR35oAyFjXlgi9hR-T6N73KxwHaH-mLgdVOI93YOTX1d6G-Ft5KU2ocN6Ws


6/17/20

कवियत्री रेखा रुद्राक्षी-जीवन-कला की महान सरिता !"दें,अपनी भक्ति !"(मनोज बत्तरा)-बर्बाद इंडिया/मनोज बत्तरा(एडिटर)





रेखा रुद्राक्षी-कवियत्री का व्यक्तित्व!

(कविता-"दें, अपनी भक्ति !")

निर्मल ,पावन ,निर्मूल ,निर्दोष ,स्पष्ट ,बेबाक -प्रवाह था,उनके मन का!

आज मैंनें देखा ,महसूस किया!

छा गई मदहोशी -मूर्छा !

जैसें कोई सर्प ,मदहोश हुआ हो ,बीण पर !

नहीं कोई अंत ,उनके वार्तालाप का!

असीमित -अंनत उनके मधुर प्रलाप का!

आज पहला अध्याय था ,कल दूसरा ,परसों तीसरा होगा !

सच,जीवन की वें महान कविता हैं !

जीवन-कला की महान सरिता हैं!

 नमन तुझकों ,ऐ मातृ -शक्ति !

 सदैव कृपा रख ,दें अपनी भक्ति!

 ताकि तुझकों और जान सकें !

 परायों की दुनिया में ,अपना मान सकें !

   -पंडित मनोज बत्तरा

     (वरिष्ठ पत्रकार/फिल्म -निर्देशक /साहित्यकार)

      संपर्क- crownmanojbatra@gmail.com







रेखा रुद्राक्षी- कवियत्री का परिचय !




नाम - रेखा रुद्राक्षी।                                                               

जन्म - तिथि- 9 अप्रैल ,1983. 

पता - नई दिल्ली।

ईमेल  - directorrekhasharma @gmail.com

शिक्षा - स्नातक। लेखन -विधा - कविता ,गजल ,शेरो -शायरी ,लघु -कथा ,कहानी ,प्रेरक -प्रसंग ,गीत ,फिल्म -पटकथा आदि।

अन्य कार्य -क्षेत्र- फिल्म -निर्देशन,सम्पादन,वेब -चैनल अधिकारी ,काउन्सलिंग ,समस्याओं का दिव्य- समाधान ,कम्प्यूटर -ग्राफिक्स ,ऑन -लाइन व्यापार।


न्यूज़ /मैगज़ीन वेबसाइट-https://rudrakshinewsmagzine.blogspot.com/2020/05/blog-post_67.html?spref=fb&fbclid=IwAR1zU5XwzF65iqOk0kNV3A74Qteu3oBLZY7tPjmH0OZbV13ysXWsFSESSSA



सोशल -मीडिया लिंक

https://www.facebook.com/Ehsas-Dil-Ka-By-Rekha-Sharma-331451197298954/

https://twitter.com/EhsaasDilKa/header_photo



https://www.youtube.com/channel/UCYZ1fewiEr_Aks4eRjU5TVw

6/15/20

सुशांत सपने तोड़ गया (श्वेता सिंह )/अंदर बहुत दर्द छिपे होंगें सुशांत में !(मनोज बत्रा )-बर्बाद इंडिया/मनोज बत्तरा(एडिटर)


Bollywood actor Sushant Singh Rajput commits suicide- 


सम्पादकीय- 

आचार्य मनोज बत्तरा के कीपैड से !


सुशांत सिंह राजपूत (अभिनेता )को सच्ची श्रद्धांजलि ! 


     “अगर आपको सपने देखने का सलीका आता है और आपको उस सपने में विश्वास है, तो वो हो जाता है!” सुशांत ने अपने इंटरव्यू में, मुझसे कहा था! कौन जानता था, सपने देखने का सलीका जानने वाला, सपने तोड़ जाएगा! एक छोटे से शहर का, छोटा- सा लड़का !"       
-श्वेता सिंह (न्यूज़ एंकर ,आज तक )

Sweta Singh Wiki, Age, Husband, Children, Family, Biography & More ...

    "यूँ भी तन्हा हुए है लोग ,लोग अपनों के बीच ,कि मुस्कुरातें लब रहें और आँखें हमेशा नम रही !मौत की सूली पर चढ़ गए वो ,जिनकी दिल की बातें रही ,अनकही !"

-कवियत्री रेखा रुद्राक्षी (नई दिल्ली )




अभिनेत्री दीप्ति नवल की ,सुशांत के लिए संवेदना !(दैनिक ट्रिब्यून ,चंडीगढ़। दिनांक -17 जून 2020 )




     "सफलता भी कोई सुख नहीं है !अंतर- मन की चाहतों का ,इच्छाओं का ,तृप्ति का कोई अंत नहीं है! अवसाद में आत्महत्या तक कर ली जाती है !सुशांत की मौत से ऐसा लगता है !अंदर बहुत दर्द छिपे होंगें ,सुशांत में !
      कुछ लोग जैसे अभिनेत्री कंगना रणावत ,इसको सुशांत सिंह राजपूत की प्लांड मर्डर मान रही है !पूरे मामले की जाँच होनी चाहिए !मेरी सुशांत को सच्ची श्रद्धांजलि !"

-चीफ एडिटर मनोज बत्तरा (बर्बाद इंडिया न्यूज़ ) 

चीफ एडिटर आचार्य मनोज बत्तरा

https://www.youtube.com/watch?v=B0YAOkRlqHo&t=13s&fbclid=IwAR35oAyFjXlgi9hR-T6N73KxwHaH-mLgdVOI93YOTX1d6G-Ft5KU2ocN6Ws